देहरादून: लोक आस्था का महापर्व छठ चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया है. शहर के सभी घाटों को लगभग तैयार भी कर लिया गया है. ब्रह्मपुरी वार्ड में करीब साढ़े पांच बीघा में 75 लाख रुपए की लागत से छठ पूजा पार्क और सूर्य मंदिर का निर्माण किया गया है. इसका उद्घाटन विधायक विनोद चमोली ओर मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा किया गया. यहां पूर्वांचल समाज के लोगों को विशेष सुविधा भी मिलेगी.
नगर निगम की ओर से पार्क के चारों ओर विशेष एलईडी लाइट की व्यवस्था की गई है. वहीं पूर्वांचल समुदाय के लोगों में भी छठ पार्क और सूर्य मंदिर के निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने छठ पूजा को लेकर सभी को बधाई दी. गामा ने कहा कि इस पार्क को बनाने के लिए तत्कालीन मेयर विनोद चमोली ने पांच साल पहले घोषणा की थी और यह पार्क उनके कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि इस पार्क के साथ स्थानीय जनता को ओर भी सुविधाएं दी जाएंगी.
पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस: ईटीवी भारत से बोले धामी- चुनाव नहीं चुनौती, प्रदेश के इस काम पर मेरा फोकस
बता दें कि दिवाली के बाद छठ पर्व (Chhath 2021) का इंतजार लोग बड़ी उत्सुकता से कर रहे हैं. उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पर्व पर महिलाएं छठ मैया से संतान प्राप्ति और संतान की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं. साथ ही, व्रत रखती हैं. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन छठ पर्व मनाया जाता है.
पढ़ें-Kumbh Corona Testing Fraud में शरद और मल्लिका पंत अरेस्ट, SIT ने दिल्ली से दबोचा
इस बार छठ महापर्व 8 नवंबर 2021 सोमवार से शुरू हो गया है. नहाय खाय से छठ पूजा का आरंभ हो गया है. 9 नवंबर मंगलवार यानी आज के दिन खरना किया जाएगा. 10 नवंबर बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 11 नवंबर गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसके साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाता है