ETV Bharat / state

उत्तराखंडः कोटद्वार में मिला कोरोना संक्रमित, 13 मार्च को स्पेन से लौटा था युवक

कोटद्वार में एक कोरोना संक्रमित मिलने से उत्तराखंड में कोरोना पीड़ितों की संख्या 5 हो गई है, हालांकि देश में फैल रहे कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड से एक राहत भरी खबर है कि प्रदेश के अधिकतर मामलों में जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 कोरोना संक्रमित में से एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

dehradun
उत्तराखंड से राहत भरी खबर
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 8:30 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड से कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है. राज्य में अधिकतर संदिग्ध मामलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. वहीं स्थिति पर नियंत्रण को लेकर नए चिकित्सकों की तैनाती से लेकर सीएसआर फंड के जरिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. उत्तराखंड में कोरोनावायरस के अब तक 5 मामले सामने आ चुके हैं. आज कोटद्वार में एक युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया. जो 13 मार्ट को स्पेन से लौटा था.

ताजा मामला कोटद्वार से आया है. जहां 26 वर्षीय युवा का कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. यह मरीज हाल ही में 13 मार्च को स्पेन से भारत आया था. जिसके बाद कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उसे बेस अस्पताल कोटद्वार में आइसोलेट किया गया था.

राज्य में भले ही संक्रमित मामलों की संख्या 5 हो गई हो, लेकिन ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 265 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 214 की रिपोर्ट मिल चुकी है और इनमें 209 मामलों में रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 51 सैंपल की रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों को जारी किया आदेश, कहा- अभिभावकों पर फीस का ना बनाए दबाव

वहीं विदेश से आने वाले कुल 2082 यात्रियों को निगरानी में रखा गया था. जिनमें से 628 यात्री 28 दिन पूरे होने के बाद अपने गंतव्य स्थान जा चुके हैं, जबकि 1323 यात्रियों की सरकार निगरानी कर रही है. खास बात यह है कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा लगातार खुद को मजबूत करने में जुटा है. इसमें अब तक 167 नए चिकित्सकों का चयन किया जा चुका है, जबकि सीएसआर फंड के जरिए मेडिकल सुविधाएं भी जुटाई जा रही है. वहीं पतंजलि की तरफ से भी आरटी पीसीआर मशीन हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को दान दी गई है.

देहरादून: उत्तराखंड से कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है. राज्य में अधिकतर संदिग्ध मामलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है. वहीं स्थिति पर नियंत्रण को लेकर नए चिकित्सकों की तैनाती से लेकर सीएसआर फंड के जरिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. उत्तराखंड में कोरोनावायरस के अब तक 5 मामले सामने आ चुके हैं. आज कोटद्वार में एक युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया. जो 13 मार्ट को स्पेन से लौटा था.

ताजा मामला कोटद्वार से आया है. जहां 26 वर्षीय युवा का कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. यह मरीज हाल ही में 13 मार्च को स्पेन से भारत आया था. जिसके बाद कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उसे बेस अस्पताल कोटद्वार में आइसोलेट किया गया था.

राज्य में भले ही संक्रमित मामलों की संख्या 5 हो गई हो, लेकिन ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक 265 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 214 की रिपोर्ट मिल चुकी है और इनमें 209 मामलों में रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 51 सैंपल की रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: शिक्षा मंत्री ने निजी स्कूलों को जारी किया आदेश, कहा- अभिभावकों पर फीस का ना बनाए दबाव

वहीं विदेश से आने वाले कुल 2082 यात्रियों को निगरानी में रखा गया था. जिनमें से 628 यात्री 28 दिन पूरे होने के बाद अपने गंतव्य स्थान जा चुके हैं, जबकि 1323 यात्रियों की सरकार निगरानी कर रही है. खास बात यह है कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महकमा लगातार खुद को मजबूत करने में जुटा है. इसमें अब तक 167 नए चिकित्सकों का चयन किया जा चुका है, जबकि सीएसआर फंड के जरिए मेडिकल सुविधाएं भी जुटाई जा रही है. वहीं पतंजलि की तरफ से भी आरटी पीसीआर मशीन हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को दान दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.