मसूरी: कुछ दिन पहले मूसरी के पांच सितारा होटल में शादी से ऐन पहले दुल्हन ने शादी से मना कर दिया था. मामले में दुल्हन पक्ष के लोगों ने वर पक्ष पर दहेज में मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद इस मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. मगर पांच दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मोहाली चंडीगढ़ से मसूरी पहुंचे दुल्हन के भाई ने बताया कि बीते दिनों मसूरी के एक होटल में उसकी बहन की शादी धूमधाम से की जा रही थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. जयमाला भी हो चुकी थी, लेकिन फेरे लेने से पहले दूल्हे ने बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. दूल्हे ने अनैतिक मांग सामने रख दी. जिसमें भारी रकम अदा करने की बात कही गई.
पढ़ें- मसूरी के फाइव स्टार होटल में फेरों से पहले टूटी शादी, दुल्हन ने कर दिया इंकार
इस पर उन्होंने काफी प्रयास किया कि मामला बातचीत से निपट जाये, लेकिन वे नहीं माने. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया.
पढ़ें- आपराधिक घटनाओं की जानकारी देंगे ग्राम प्रहरी, SI से गाली-गलौज करने वाला गिरफ्तार
वहीं, दुल्हन ने बताया कि उनकी मुलाकात शादी डॉटकाम पर हुई थी. उसके बाद बातचीत चलती रही. वह हमारे घर भी आये. सभी ठीक लगा तो घरवाले भी खुश थे. उन्होंने बताया घरवालों ने कहा कि शादी धूमधाम से करेंगे. इसके लिए मसूरी के एक पांच सितारा होटल को बुक किया गया. खर्चा दोनों पक्षों ने बराबर देने पर सहमति बनाई.
उसके बाद लड़के वालों ने शादी की शॉपिंग हमें करने को कहा. जिस पर उनकी शॉपिंग भी हमने ही की. शादी के लिए वह मसूरी पहुंचे तो उनका व्यवहार बदला नजर आया. ऐसा नहीं लगा कि जिस लड़के से बात करती थी वह यही है. शादी में जयमाला होने के बाद लड़के ने पचास लाख की मांग रख दी. कहा गया कि जब शादी में इतना खर्च कर सकते हैं तो मुझे पचास लाख भी दे सकते हैं. जिससे बात बिगड़ गई. मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने इसमें कोई सहयोग नहीं किया. इसके बाद उन्होंने मंत्री गणेश जोशी से संपर्क किया. उन्होंने इसमें बड़ी मदद की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.
पढ़ें- थर्ड वेव से पहले पूरी हों सभी व्यवस्थाएं, CM तीरथ ने दिये ये निर्देश
आज पुलिस ने उनके बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. मगर इस मामले में लड़के वालों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उन्हें बुलाया जाये. उनके साथ जो भी हिसाब हुआ है वो उसे निपटा लें. उनके शॉपिंग में भी करीब 25 लाख रुपए लगे हैं. जिसमें सोना अलग से खरीदा गया है. इसके अलावा होटल का बिल भी बकाया है. जिसे वे वहन करें.