डोईवाला: ईटीवी भारत का डोईवाला में असर हुआ है. डोईवाला विधानसभा के बुल्लावाला और झबरावाला गांव में एक महीने से किसान फसलों की सिंचाई के लिए पानी की समस्या से जूझ रहे थे. सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों ने कई बार गुहार लगाई. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
जब ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से उठाया तो विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सिंचाई विभाग ने नदी में पुश्ते बांध दिया और किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल पाया. जिससे फसलें खराब होने से बच गई.
ये भी पढ़ें: बढ़ेगी लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र !, लोगों ने की PM के फैसले की सराहना
बता दें कि, डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत बुल्लावाला, झबरा वाला, दूधली, शिमलास ग्रांट, सत्तिवाला, माधोवाला के सैकड़ों किसान एक महीने से फसलों में सिंचाई के लिए परेशान थे. बरसात के समय सूसुआ नदी में अधिक पानी आने के कारण पुश्ते बह गए. जिससे सिंचाई के लिए नहरों में आने वाला पानी भी सूख गया था और किसानों के आगे सिंचाई के लिए समस्या उत्पन हो गई थी.