देहरादून: केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार लॉकडाउन-4 को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लेकिन केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी करने के लिए राज्य सरकार को कमान सौंप दी है. इसके चलते अभी तक उत्तराखंड में कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की है. जिला प्रशासन की मानें तो जब तक राज्य सरकार की ओर से गाइडलाइन नहीं आती है तब तक लॉकडाउन-4 में पुरानी ही व्यवस्था चलती रहेगी.
कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आज से जिले में लॉकडाउन-4 लागू हो गया है. हालांकि इसे लेकर जिले में व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पहले से लागू हुए नियमों का ही पालन करना होगा. देहरादून अब भी ऑरेंज जोन में है. अलग-अलग केटेगिरी की दुकानें तय दिनों में ही खुलेंगी. देहरादून और ऋषिकेश के कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह की दुकानें खुलेंगी.
पढ़ें: उत्तराखंड में 27 जून के आसपास आएगा मानसून
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरीके से लॉकडाउन तीन में व्यवस्था चल रही थी अभी उसी तरीके से लॉकडाउन-4 में व्यवस्था चलती रहेगी. जब भी राज्य सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइंस आती है तो उसे अमल में लाया जाएगा.