ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की आज महत्वपूर्ण बैठक, कोरोना के कारण स्कूल बंद करने का हो सकता है फैसला - Uttarakhand Health Department

उत्तराखंड सरकार नागरिकों को कोरोना से बचाने के हरसंभव उपाय कर रही है. आज से प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसके बीच उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए आज सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक (Health Department meeting at Uttarakhand Secretariat) होगी. बैठक के बाद सरकार राज्य के विद्यालयों को फिर बंद करने का फैसला ले सकती है.

Uttarakhand Secretariat
Uttarakhand Secretariat
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 11:45 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना (new Corona case in uttarakhand) ने रफ्तार पकड़ ली है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज उत्तराखंड सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कोरोना रोकथाम के मद्देनजर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्कूलों के बंद होने के संबंध में भी फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि, उत्तराखंड के बॉर्डर पर रोजाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 हजार कोरोना टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों के लिए भी कोरोना से संबंधित कई नियम लागू किए गए हैं.

वहीं, आज से उत्तराखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महाभियान की शुरुआत की. पहले चरण में ये वैक्सीनेशन कैंपेन एक हफ्ते चलेगा. लेकिन इधर छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. इस कारण सरकार स्कूल बंद करने का फैसला भी ले सकती है.

पढ़ें: उत्तराखंड में शुरू हुआ 15-18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, सीएम धामी ने की शुरुआत

बता दें कि, रविवार को सबसे ज्यादा नैनीताल में 91, देहरादून में 77, उधम सिंह नगर में 34, पौड़ी गढ़वाल में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी गढ़वाल में 5 और अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमित एक मरीज मिला है.

नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट: जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में बीते दिनों आरटी पीसीआर जांच के जरिए विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के नमूने लिए गए. दूसरे दिन आई रिपोर्ट में विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत करीब 11 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए. हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष शिविर लगाकर करीब 496 छात्रों के नमूने जांच को भेजे. रिपोर्ट में विद्यालय के 85 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक साथ 85 छात्रों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है.

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना (new Corona case in uttarakhand) ने रफ्तार पकड़ ली है. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज उत्तराखंड सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कोरोना रोकथाम के मद्देनजर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्कूलों के बंद होने के संबंध में भी फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि, उत्तराखंड के बॉर्डर पर रोजाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 हजार कोरोना टेस्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों के लिए भी कोरोना से संबंधित कई नियम लागू किए गए हैं.

वहीं, आज से उत्तराखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महाभियान की शुरुआत की. पहले चरण में ये वैक्सीनेशन कैंपेन एक हफ्ते चलेगा. लेकिन इधर छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं. इस कारण सरकार स्कूल बंद करने का फैसला भी ले सकती है.

पढ़ें: उत्तराखंड में शुरू हुआ 15-18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, सीएम धामी ने की शुरुआत

बता दें कि, रविवार को सबसे ज्यादा नैनीताल में 91, देहरादून में 77, उधम सिंह नगर में 34, पौड़ी गढ़वाल में 28, हरिद्वार में 15, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी गढ़वाल में 5 और अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमित एक मरीज मिला है.

नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट: जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में बीते दिनों आरटी पीसीआर जांच के जरिए विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों के नमूने लिए गए. दूसरे दिन आई रिपोर्ट में विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत करीब 11 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए. हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विशेष शिविर लगाकर करीब 496 छात्रों के नमूने जांच को भेजे. रिपोर्ट में विद्यालय के 85 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक साथ 85 छात्रों के संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.