ETV Bharat / state

यौन शोषण केस: MLA महेश नेगी की बढ़ी मुश्किल, कमरा नंबर 24 से मिले अहम सबूत

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Nov 9, 2020, 12:56 PM IST

यौन शोषण के आरोप में घिरे विधायक महेश नेगी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. जांच टीम को महेश नेगी के खिलाफ नैनीताल क्लब और हल्द्वानी फार्म हाउस में भी अहम सबूत हाथ लगे हैं.

mahesh negi
महेश नेगी

देहरादूनः यौन शोषण मामले में द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मामले में जांच पड़ताल का दायरा बढ़ने से एक के बाद एक सबूत सामने आ रहे हैं. नैनीताल और हल्द्वानी में भी जांच टीम को अहम सबूत हाथ लगे हैं. पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह की मानें तो नैनीताल के अतिथि गृह में 4 और 5 जून 2019 को महेश नेगी ने पीड़िता को रूम नंबर 24 में अपने साथ रखा था.

इस मामले की पुष्टि तब हुई जब महिला जांच अधिकारी ने कार्रवाई के दौरान नैनीताल के अतिथि गृह के रजिस्टर में एंट्री सर्टिफाइड कॉपी को छानबीन कर अपने कब्जे में लिया. इतना ही नहीं, जांच अधिकारी को इस बात के सबूत भी अतिथि गृह से मिले हैं कि महेश नेगी ने कमरे की बुकिंग का भुगतान बकायदा चेक देकर किया था. ये सभी जानकारियां नैनीताल अतिथि गृह के रजिस्टर एंट्री में पाई गई हैं.

अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक, नैनीताल के क्लब में जांच अधिकारी की ओर से जांच पड़ताल की कार्रवाई पीड़िता को साथ लेकर की गई हैं. वहीं नैनीताल क्लब के रूम नंबर 24 का मौका मुआयना कर पीड़िता की ओर से बताए गए घटनास्थल का नक्शा नजरी बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः महेश नेगी और पूरन फर्त्याल पर शिकंजा कसेगा संगठन, राज्यसभा चुनाव बाद होगा फैसला!

हल्द्वानी के भाकुनी फार्म हाउस में भी पीड़िता को लाने की पुष्टि हुई: पीड़िता के अधिवक्ता

वहीं, दूसरी ओर हल्द्वानी के एक फार्म हाउस में भी विधायक महेश नेगी की ओर से पीड़िता को ले जाने की पुष्टि भी हुई है. अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक, पीड़िता को हल्द्वानी के भाकुनी फार्म हाउस में जांच आईओ की ओर से तहकीकात के लिए ले जाया गया, जहां पर फार्म हाउस के गार्ड ने न सिर्फ पीड़िता की पहचान की, बल्कि गार्ड ने अपने बयानों में यह स्वीकार किया कि विधायक नेगी एक से दो बार महिला को लेकर फार्म हाउस में आए थे.

पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि इस जांच पड़ताल में पीड़िता ने जांच आईओ को यह भी बताया कि महेश नेगी जब उसे इस फार्म में लेकर आये थे तो कृष्ण कुमार भाकुनी जिसका यह फार्म है, वही कार चलाकर घटनास्थल पर लाया था. ऐसे में जांच अधिकारी ने पीड़िता के समक्ष फार्म हाउस में छानबीन और सबूत जुटाने के बाद फार्म हाउस के गार्ड के हस्ताक्षर कराकर बयान दर्ज किए.

देहरादूनः यौन शोषण मामले में द्वाराहाट बीजेपी विधायक महेश नेगी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. मामले में जांच पड़ताल का दायरा बढ़ने से एक के बाद एक सबूत सामने आ रहे हैं. नैनीताल और हल्द्वानी में भी जांच टीम को अहम सबूत हाथ लगे हैं. पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह की मानें तो नैनीताल के अतिथि गृह में 4 और 5 जून 2019 को महेश नेगी ने पीड़िता को रूम नंबर 24 में अपने साथ रखा था.

इस मामले की पुष्टि तब हुई जब महिला जांच अधिकारी ने कार्रवाई के दौरान नैनीताल के अतिथि गृह के रजिस्टर में एंट्री सर्टिफाइड कॉपी को छानबीन कर अपने कब्जे में लिया. इतना ही नहीं, जांच अधिकारी को इस बात के सबूत भी अतिथि गृह से मिले हैं कि महेश नेगी ने कमरे की बुकिंग का भुगतान बकायदा चेक देकर किया था. ये सभी जानकारियां नैनीताल अतिथि गृह के रजिस्टर एंट्री में पाई गई हैं.

अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक, नैनीताल के क्लब में जांच अधिकारी की ओर से जांच पड़ताल की कार्रवाई पीड़िता को साथ लेकर की गई हैं. वहीं नैनीताल क्लब के रूम नंबर 24 का मौका मुआयना कर पीड़िता की ओर से बताए गए घटनास्थल का नक्शा नजरी बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः महेश नेगी और पूरन फर्त्याल पर शिकंजा कसेगा संगठन, राज्यसभा चुनाव बाद होगा फैसला!

हल्द्वानी के भाकुनी फार्म हाउस में भी पीड़िता को लाने की पुष्टि हुई: पीड़िता के अधिवक्ता

वहीं, दूसरी ओर हल्द्वानी के एक फार्म हाउस में भी विधायक महेश नेगी की ओर से पीड़िता को ले जाने की पुष्टि भी हुई है. अधिवक्ता एसपी सिंह के मुताबिक, पीड़िता को हल्द्वानी के भाकुनी फार्म हाउस में जांच आईओ की ओर से तहकीकात के लिए ले जाया गया, जहां पर फार्म हाउस के गार्ड ने न सिर्फ पीड़िता की पहचान की, बल्कि गार्ड ने अपने बयानों में यह स्वीकार किया कि विधायक नेगी एक से दो बार महिला को लेकर फार्म हाउस में आए थे.

पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि इस जांच पड़ताल में पीड़िता ने जांच आईओ को यह भी बताया कि महेश नेगी जब उसे इस फार्म में लेकर आये थे तो कृष्ण कुमार भाकुनी जिसका यह फार्म है, वही कार चलाकर घटनास्थल पर लाया था. ऐसे में जांच अधिकारी ने पीड़िता के समक्ष फार्म हाउस में छानबीन और सबूत जुटाने के बाद फार्म हाउस के गार्ड के हस्ताक्षर कराकर बयान दर्ज किए.

Last Updated : Nov 9, 2020, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.