देहरादून: कोरोना का असर आईएमए (इंडियन मिलिट्री एकेडमी) की पासिंग आउट परेड पर भी पड़ा है. इस बार पासिंग आउट परेड का नजारा कुछ बदला हुआ होगा. 13 जून को आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड इस बार अपने पारम्परिक रंग में नहीं दिखेगी. पहली बार परेड में आईएमए कैडेट्स के परिजन और नजदीकी शामिल नहीं हो पाएंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार आईएमए पासिंग आउट परेड में जेंटलमैन कैडेट्स के परिजनों को शामिल नहीं होने दिया जाएगा. इसके साथ ही जेंटलमैन कैडेट्स को भी एक दूसरे से शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई है.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र बोले- क्वारंटाइन सेंटर को न समझें होटल, असुविधा होना लाजमी
गौरतलब है कि इस बार अकादमी प्रबंधन ने पीओपी की विभिन्न गतिविधियों को पूरी तरह सीमित कर दिया है. वहीं खुद निरीक्षण अधिकारी भी वेब कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परेड से जुड़ेंगे. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस बार पासिंग आउट परेड के दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का भी पूरा पालन किया जाएगा.