ऋषिकेश/मसूरी: गढ़ सेवा संस्थान 14 नवंबर को ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर इगास बग्वाल का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रुप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में इगास धूमधाम से मनाई जाएगी.
इस दौरान लोगों को गुदगुदाने के लिए गढ़वाली हास्य कलाकार घन्ना भाई, मनोरंजन के लिए लोक गायक धूम सिंह रावत और पदम सिंह गुसाई पहुंचेंगे. इस संबंध में गढ़ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने एक होटल में प्रेस वार्ता की. संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी और सचिव रविंद्र राणा ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से गढ़ महोत्सव का यह कार्यक्रम पिछले 2 वर्षों से नहीं हुआ, लेकिन इस साल मामले कम होने के बाद त्रिवेणी घाट पर कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें उत्तराखंड सरकार के संस्कृति विभाग की ओर से नंदा राजजात की प्रस्तुति भी पेश की जाएगी.
पढ़ें- 14 को रविवार होने से अब 15 नवंबर को रहेगी इगास की छुट्टी, शासनादेश जारी
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिसमें ऋषिकेश, डोईवाला और नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी शामिल होंगे.
बता दें कि उत्तराखंड में इगास बग्वाल का कार्यक्रम बूढ़ी दिवाली के रूप में मनाया जाता है. मान्यता है कि 14 साल का वनवास पूरा करने के बाद जब भगवान श्री राम अयोध्या वापस लौटे थे तो पहाड़ के लोगों को इसकी जानकारी दीपावली के 11 दिन बाद मिली थी. तब से उत्तराखंड के लोग बूढ़ी दिवाली के रूप में इगास बग्वाल को मनाते आ रहे हैं.
मसूरीवासियों ने भी दी बंधाई: मसूरी के संस्कृति कर्मियों, सामाजिक संगठनों और उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा इगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का स्वागत किया है मसूरी में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि मसूरी में दीपावली इगास पर्व को को धूमधाम से मनाया जाएगा. संस्कृतिकर्मी एवं गढ़वाली फिल्म निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने कहा कि समस्त प्रदेशवासी एवं संस्कृतिकर्मी भी लम्बे समय से उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्व इगास जिसे बूढ़ी दिवाली भी कहा जाता है पर अवकाश की मांग कर रहे थे, जिसे मुख्यमंत्री धामी ने मान लिया है.
उन्होंने बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश के प्रमुख त्योहार इगास पर 14 नवम्बर को मसूरी में यह पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा. सभासद गीता कुमांई ने बताया कि इगास में पारम्परिक पकवान के साथ ही ढ़ोल दमाऊ संग तॉदी झुमेलू होगा और भैलो भी खेला जाएगा. शगुन पैलेस में हाने वाले इस आयोजन में सभी नागरिकों एवं पर्यटकों से त्योहार को मौलिक स्वरूप में मनाने और सहभागिता करने का आह्वान किया गया है.