ETV Bharat / state

किट्टी घोटाला: आरोपी दंपति की जमानत पर 14 जून को होगी सुनवाई, कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट की तलब

बचाव पक्ष के वकील द्वारा एसीजेएम चतुर्थ विभा यादव की कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई गई है. जिसे कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट अदालत में पेश होने के बाद सुनने की तारीख 14 जून तय की है. जानकारी के मुताबिक लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए से अधिक का किट्टी फर्जीवाड़ा आरोपी दंपति ने किया है. लगभग 6000 से ज्यादा लोग इस किट्टी फर्जीवाड़े के शिकार है.

आरोपित दम्पति के परिजनों की हो सकती जल्द गिरफ्तारी
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 3:22 AM IST

देहरादून: करोड़ों के चिटफंड-किट्टी घोटाले को लेकर जेल में बंद आरोपी पति-पत्नी की जमानत को लेकर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई. अदालत ने इस फर्जीवाड़े में दर्ज मुकदमे की रिपोर्ट पुलिस से स्वयं तलब की. अब आगामी 14 जून को जमानत को लेकर सुनवाई हो सकती है. इससे पहले भी आरोपी दंपति की जमानत पर सुनवाई की खबर को लेकर फर्जीवाड़े का शिकार हुईं सैकड़ों महिलाएं न्याय की गुहार लेकर कोर्ट परिसर पहुंची थीं.

आरोपी दंपति की जमानत पर 14 जून को होगी सुनवाई.


जानकारी के मुताबिक बचाव पक्ष के वकील द्वारा एसीजेएम चतुर्थ विभा यादव की कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई गई है. जिसे कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट अदालत में पेश होने के बाद सुनने की तारीख 14 जून तय की है. जानकारी के मुताबिक लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए से अधिक का किट्टी फर्जीवाड़ा आरोपी दंपति ने किया है. लगभग 6000 से ज्यादा लोग इस किट्टी फर्जीवाड़े के शिकार है.

जेल में बंद दंपति के परिजन की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
करोड़ों के इस किट्टी घोटाले में पुलिस ने आरोपी दंपति साहिबा जैन और पति निशांत जैन की गिरफ्तारी के बाद अब उनके परिजन की गिरफ्तारी भी हो सकती है. कानूनी शिकंजा सख्त करते हुए देहरादून के अलग-अलग थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज की कार्रवाई शुरू हो रही है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में लगभग 200 से ज्यादा मुकदमे आरोपी किट्टी संचालकों के खिलाफ दर्ज हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः ओवर स्पीड वाहनों पर नजर रखेंगी चार नई इंटरसेप्टर, लेजर स्पीड गन 2 किमी दूर से पकड़ेगा गति


दरअसल, बीते मंगलवार को आईजी संजय गुंज्याल के पास पीड़ित लोग मामले को गंभीरता से लेने और मुकदमा दर्ज करने की मांग लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीड़ितों ने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. आईजी गुंज्याल ने बताया कि, अगर पीड़ित एक से ज्यादा है और क्राइम सीन दूसरा है, तो आरोपियों के खिलाफ दोबारा मुकदमा दर्ज होगा.

कैनाल रोड का है मामला
कैनाल रोड़ पर रहने वाले किट्टी संचालक दंपति निशान जैन और पत्नी साहिब जैन ने लगभग 6 हजार से ज्यादा लोगों से करोड़ो रुपये कमेटी के नाम पर हड़पे थे. बीते शनिवार को आरोपी पति-पत्नी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोप है कि किट्टी खिलाने के नाम पर ये अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर देहरादून के घंटाघर स्थित एक कॉम्पलेक्स में ज्वेलरी शॉप और कंस्ट्रक्शन कंपनी खोल कर लोगों को गुमराह कर उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाला.

इतना ही नहीं पिछले 5 सालों से किट्टी संचालकों ने इन हजारों लोगों से हर महीने 15 हजार रुपये बतौर किश्त लेते थे. इस मामले को लेकर लगातार कोतवाली धारा चौकी राजपुर पुलिस स्टेशनों में पीड़ित धरना प्रदर्शन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि घोटालेबाज पति-पत्नी मूल रूप से दिल्ली गुड़गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इन्होंने देहरादून में लोगों से ठगी कर अपने सगे संबंधियों के नाम पर करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी खरीद कर दिल्ली और गुड़गांव में खरीद ली है.

देहरादून: करोड़ों के चिटफंड-किट्टी घोटाले को लेकर जेल में बंद आरोपी पति-पत्नी की जमानत को लेकर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई. अदालत ने इस फर्जीवाड़े में दर्ज मुकदमे की रिपोर्ट पुलिस से स्वयं तलब की. अब आगामी 14 जून को जमानत को लेकर सुनवाई हो सकती है. इससे पहले भी आरोपी दंपति की जमानत पर सुनवाई की खबर को लेकर फर्जीवाड़े का शिकार हुईं सैकड़ों महिलाएं न्याय की गुहार लेकर कोर्ट परिसर पहुंची थीं.

आरोपी दंपति की जमानत पर 14 जून को होगी सुनवाई.


जानकारी के मुताबिक बचाव पक्ष के वकील द्वारा एसीजेएम चतुर्थ विभा यादव की कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई गई है. जिसे कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट अदालत में पेश होने के बाद सुनने की तारीख 14 जून तय की है. जानकारी के मुताबिक लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए से अधिक का किट्टी फर्जीवाड़ा आरोपी दंपति ने किया है. लगभग 6000 से ज्यादा लोग इस किट्टी फर्जीवाड़े के शिकार है.

जेल में बंद दंपति के परिजन की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
करोड़ों के इस किट्टी घोटाले में पुलिस ने आरोपी दंपति साहिबा जैन और पति निशांत जैन की गिरफ्तारी के बाद अब उनके परिजन की गिरफ्तारी भी हो सकती है. कानूनी शिकंजा सख्त करते हुए देहरादून के अलग-अलग थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज की कार्रवाई शुरू हो रही है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में लगभग 200 से ज्यादा मुकदमे आरोपी किट्टी संचालकों के खिलाफ दर्ज हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः ओवर स्पीड वाहनों पर नजर रखेंगी चार नई इंटरसेप्टर, लेजर स्पीड गन 2 किमी दूर से पकड़ेगा गति


दरअसल, बीते मंगलवार को आईजी संजय गुंज्याल के पास पीड़ित लोग मामले को गंभीरता से लेने और मुकदमा दर्ज करने की मांग लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान पीड़ितों ने कहा कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. आईजी गुंज्याल ने बताया कि, अगर पीड़ित एक से ज्यादा है और क्राइम सीन दूसरा है, तो आरोपियों के खिलाफ दोबारा मुकदमा दर्ज होगा.

कैनाल रोड का है मामला
कैनाल रोड़ पर रहने वाले किट्टी संचालक दंपति निशान जैन और पत्नी साहिब जैन ने लगभग 6 हजार से ज्यादा लोगों से करोड़ो रुपये कमेटी के नाम पर हड़पे थे. बीते शनिवार को आरोपी पति-पत्नी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. आरोप है कि किट्टी खिलाने के नाम पर ये अपने सगे संबंधियों के साथ मिलकर देहरादून के घंटाघर स्थित एक कॉम्पलेक्स में ज्वेलरी शॉप और कंस्ट्रक्शन कंपनी खोल कर लोगों को गुमराह कर उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाला.

इतना ही नहीं पिछले 5 सालों से किट्टी संचालकों ने इन हजारों लोगों से हर महीने 15 हजार रुपये बतौर किश्त लेते थे. इस मामले को लेकर लगातार कोतवाली धारा चौकी राजपुर पुलिस स्टेशनों में पीड़ित धरना प्रदर्शन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि घोटालेबाज पति-पत्नी मूल रूप से दिल्ली गुड़गांव के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इन्होंने देहरादून में लोगों से ठगी कर अपने सगे संबंधियों के नाम पर करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी खरीद कर दिल्ली और गुड़गांव में खरीद ली है.

Intro:pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628


देहरादून - करोड़ों के चिटफंड -किट्टी घोटाले को लेकर जेल में बंद आरोपित पति-पत्नी की जमानत को लेकर बुधवार कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने इस फर्जीवाड़े में दर्ज मुकदमें रिपोर्ट पुलिस स्व तलब की है जिसके बाद आगामी 14 जून को जमानत को लेकर सुनवाई हो सकती है.इससे पहले बुद्धवार आरोपित दंपति पति पत्नी की जमानत सुनवाई की खबर को लेकर फर्जीवाड़े का शिकार हुई सैकड़ों महिलाएं न्याय की गुहार लेकर कोर्ट परिसर में मौजूद रही। जानकारी के मुताबिक बचाव पक्ष के वकील द्वारा एसीजेएम चतुर्थ विभा यादव की कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई गई थी जिसे कोर्ट ने पुलिस रिपोर्ट अदालत में पेश होने के बाद सुनने की तारीख तय की.


Body:जेल में बंद मुख्य आरोपित दम्पती के परिजनों की जल्द हो सकती हैं गिरफ्तारी

उधर करोड़ों के इस किट्टी घोटाले में पुलिस ने आरोपित दंपति साहिबा जैन और पति निशांत जैन के साथ उनके सहआरोपी परिजनों के खिलाफ कानूनी शिकंजा सख्त करते हुए देहरादून के अलग-अलग थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज की कार्रवाई शुरू हो रही है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में लगभग 200 से ज्यादा मुकदमे आरोपित किट्टी संचालकों के खिलाफ दर्ज हो सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में जेल में बंद मुख्य आरोपी दंपति के साहिबा जैन और निशांत जैन का इस घोटालें में साथ देने देने वाले उनके नजदीकी परिजनों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी है।
जानकारी के मुताबिक इस धोखाधड़ी में देहरादून के अलग-अलग थाना कोतवाली में अपराध कार्य के चलते भारी संख्या में मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई पूरे होते ही किट्टी संचालिका साहिबा जैन के नजदीकी परिजनों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।


Conclusion:करोड़ों के किट्टी घोटालें से किसी के घर मे शादी रुकी तो किसी के बच्चों की एजुकेशन हुई बाधित

जानकारी के मुताबिक लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए से अधिक के इस किट्टी फर्जीवाड़े घोटाला को अब तक का उत्तराखंड में सबसे बड़ा किट्टी धोखाधड़ी का मामला बताया जा रहा है। ऐसे में इस ठगी के चलते किसी के परिवार में शादी रुक चुकी है तो किसी के परिवार में बच्चों की शिक्षा बाधित होने की सूचना हैं। लगभग 6000 से ज्यादा लोग इस किट्टी फर्जीवाड़े के शिकार होने की जानकारी सामने आ रही है जिसमें गरीब तबके से लेकर मध्यम वर्ग के परिवार के लोग ठगी का शिकार हुए हैं।

देहरादून में एक के बाद एक करोड़ों के किट्टी फर्जीवाड़े मामलों में आयी तेज़ी

आपको बता दें कि देहरादून में किट्टी कमेटी खिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई तरह किट्टी संचालकों लोक लुभावने झांसा देकर हजारों लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला जा चुका है। इतना ही नहीं सबसे हैरानी की बात हैं कि अभी तक किसी भी मामले पर कोई बड़ी कानूनी कार्रवाई देखने को नहीं मिली है।
देहरादून में एक के बाद एक किट्टी फर्जीवाड़े की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। किट्टी संचालकों द्वारा करोड़ो रुपए हड़प कर फरार होने की घटनाएं अब आम हो गई है। ऐसे में निम्न से मध्यम वर्ग के लोगों की गाढ़ी कमाई पर हड़पने वाले किट्टी संचालकों के खिलाफ किस तरह से कानूनी शिकंजा कसा जाएगा यह सबसे बड़ा सवाल हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.