ETV Bharat / state

IFS रंजना काला ने संभाली वन विभाग की जिम्मेदारी, वन्यजीवों की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता - IFS Ranjana Kala takes over as Forest Chief

आईएफएस रंजना काला ने आज फॉरेस्ट चीफ का पदभार ग्रहण कर लिया है.

ifs-ranjana-kala-takes-charge-of-forest-chief
IFS रंजना काला ने संभाली वन विभाग की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 7:09 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन महकमे में फॉरेस्ट चीफ के तौर पर वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी रजंना काला ने कमान संभाल ली है. चार्ज लेने के बाद रंजना काला ने वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने इस दिशा में बेहतर प्रयास करने की बात भी कही.

उत्तराखंड काडर 1985 बैच की आईएफएस अधिकारी रंजना काला ने आज फॉरेस्ट चीफ का पदभार ग्रहण कर लिया है. रंजना काला ने जिम्मेदारी संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि वन विभाग की मुख्य जिम्मेदारियां ही उनकी प्राथमिकता हैं. यानी वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा और उनके संरक्षण समेत संवर्धन पर कामों को आगे बढ़ाया जाएगा.

IFS रंजना काला ने संभाली वन विभाग की जिम्मेदारी

पढ़ें- बौद्ध मठ मामला: पहले बच्चों से मारपीट विवाद और अब शिक्षक ने की खुदकुशी, गहराया रहस्य

बता दें कि जयराज के प्रमुख वन संरक्षक पद से रिटायर होने के बाद सीनियरिटी के आधार पर रंजना काला को हेड ऑफ फॉरेस्ट बनाया गया है. खास बात यह है कि रंजना काला भी जल्द ही रिटायर होने जा रही हैं.

पढ़ें- लक्सर को जल्द मिलेगी केंद्रीय विद्यालय की सौगात, शासन को भेजा प्रस्ताव

रजंना काला दिसंबर में सेवानिवृत्त होंगी. ऐसे में महज 2 महीने का ही वक्त रजंना काला के पास है. बावजूद इसके वन प्रमुख ने कहा कि वे विभाग की विभिन्न योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी. वन्यजीवों, वनों और जल संवर्धन के क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यों को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने का भी उनका प्रयास होगा.

देहरादून: उत्तराखंड वन महकमे में फॉरेस्ट चीफ के तौर पर वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी रजंना काला ने कमान संभाल ली है. चार्ज लेने के बाद रंजना काला ने वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया. उन्होंने इस दिशा में बेहतर प्रयास करने की बात भी कही.

उत्तराखंड काडर 1985 बैच की आईएफएस अधिकारी रंजना काला ने आज फॉरेस्ट चीफ का पदभार ग्रहण कर लिया है. रंजना काला ने जिम्मेदारी संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि वन विभाग की मुख्य जिम्मेदारियां ही उनकी प्राथमिकता हैं. यानी वन्यजीवों और वनों की सुरक्षा और उनके संरक्षण समेत संवर्धन पर कामों को आगे बढ़ाया जाएगा.

IFS रंजना काला ने संभाली वन विभाग की जिम्मेदारी

पढ़ें- बौद्ध मठ मामला: पहले बच्चों से मारपीट विवाद और अब शिक्षक ने की खुदकुशी, गहराया रहस्य

बता दें कि जयराज के प्रमुख वन संरक्षक पद से रिटायर होने के बाद सीनियरिटी के आधार पर रंजना काला को हेड ऑफ फॉरेस्ट बनाया गया है. खास बात यह है कि रंजना काला भी जल्द ही रिटायर होने जा रही हैं.

पढ़ें- लक्सर को जल्द मिलेगी केंद्रीय विद्यालय की सौगात, शासन को भेजा प्रस्ताव

रजंना काला दिसंबर में सेवानिवृत्त होंगी. ऐसे में महज 2 महीने का ही वक्त रजंना काला के पास है. बावजूद इसके वन प्रमुख ने कहा कि वे विभाग की विभिन्न योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी. वन्यजीवों, वनों और जल संवर्धन के क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यों को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने का भी उनका प्रयास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.