देहरादून: राजधानी देहरादून में काफी समय से होटलों और रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब पिलाने की शिकायतें मिल रही हैं. जिन पर एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं शहर कुछ इलाकों में होटल और रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार भी चलाए जा रहे हैं. वहीं अब एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने स्पष्ट किया है कि जिन क्षेत्रों में होटलों और रेस्टोरेंट में अवैध रूप से या अनधिकृत हुक्का बार चल रहे हैं उस इलाके के थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर भी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- एसपी सिटी ने कई हुक्का बार और रेस्टोरेंट्स में मारा छापा, 11 के खिलाफ हुई कार्रवाई
बता दें कि शुक्रवार शाम को भी एसएसपी रावत के निर्देश पर एसपी सिटी सरिता डोभाल ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की थी. इस दौरान उन्होंने करीब 11 ऐसे ठिकानों पर छापे मारे थे, जहां होटल और रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाया जा रहा था. जिन पर पुलिस ने कार्रवाई थी. वहीं दो होटल संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में भी कार्रवाई की गई थी.
ऐसे में अब एसएसपी रावत ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट और होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करें. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी थाना और चौकी प्रभारी की होगी. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह के मामलों में जिस किसी भी अधिकारी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.