ऋषिकेश: कोविड-19 मरीजों को भर्ती करने के लिए डीआरडीओ आईडीपीएल में एक अस्थाई अस्पताल का निर्माण कर रहा है. जिसका शुभारंभ 24 मई को होगा किया जाएगा. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया है.
कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण के दौरान डीआरडीओ के अधिकारियों से अस्पताल के स्ट्रक्चर और एम्स के डॉक्टरों से मेडिकल सुविधाओं को लेकर चर्चा की. मौके पर डीआरडीओ के अधिकारियों ने 90% स्ट्रक्चर तैयार होने की जानकारी कैबिनेट मंत्री को दी. वहीं एम्स के डॉक्टरों ने आगामी 4 दिनों में सभी मेडिकल सुविधाओं को अस्पताल में उपलब्ध कराने की जानकारी कैबिनेट मंत्री को दी है.
पढे़ं- ब्लैक फंगस ने बढ़ाई उत्तराखंड की मुसीबत, जानें बचने का तरीका
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अस्पताल के शुभारंभ होने के बाद कोविड-19 के मरीजों को राज्य में ऑक्सीजन बेड की कमी नहीं झेलनी पड़ेगी. साथ ही गणेश जोशी ने बताया कि जिस तरह से बच्चों में भी बीमारी तेजी से फैल रही है और तीसरा चरण बच्चों के लिए गंभीर बताया जा रहा है इसको लेकर भी यहां पर व्यवस्था की जा रही है.
पढे़ं- उत्तराखंड में बादल फटने से तीन लोग लापता, ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग बंद
राजकीय चिकित्सालय में 4 दिनों में फिर से शुरू होगी ओपीडी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 4 दिन में जनरल ओपीडी शुरू करने के निर्देश सीएमएस को दिए हैं. इस दौरान सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं और भर्ती मरीजों के बारे में भी कैबिनेट मंत्री ने सीएमएस से फीडबैक लिया. सांसद निधि से 5 वेंटिलेटर लगाने की राशि मिलने के बाद भी अभी तक वेंटिलेटर शुरू नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री ने नाराजगी भी जताई. उन्होंने जल्द से जल्द वेंटिलेटर चालू कर सुविधा मरीजों को देने के निर्देश भी डॉक्टरों को दिए.