देहरादून: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने कंपनी के सीईओ पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. युवती का आरोप है कि सीईओ अब शादी से इंन्कार कर रहा है. उसने पीड़िता के साथ गाली-गलौज भी की. राजपुर थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नेशविला रोड निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी के दौरान उसकी मुलाकात कंपनी के सीईओ रमन जिंदल से हुई. राम जिंगल ने उसे फोन कर अपने प्यार का इजहार किया और शादी का ऑफर दिया. जब युवती मान गई तो राम जिंदल ने उसका ट्रांसफर मुजफ्फरनगर से देहरादून के दिलाराम बाजार शाखा में कर दिया.
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद कई बार घुमाने के बहाने आरोपी ने उसका शारिरिक शोषण किया. इस दौरान वह गर्भवती भी हो गई. आरोपी ने पीड़िता को इस बार भी झांसे में लेकर उसका गर्भपात कराया. फिर आईटी पार्क क्षेत्र में किराए का फ्लैट लेकर पीड़िता को ठहरा दिया. काफी दिन बीत जाने के बाद जब पीड़िता उसे शादी का दबाव बनाने लगी और वह बहानेबाजी करता रहा.
पढ़ेंः यातायात निदेशालय के अधिकारों में हो सकता है इजाफा, DIG से मांगे प्रस्ताव
युवती का कहना है कि अब आरोपी ने शादी की बात से साफ इनकार कर दिया है. यही नहीं आरोपी ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज भी की. थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सीईओ के खिलाफ बलात्कार सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही जांच भी शुरू कर दी है.