ETV Bharat / state

देहरादून की नवनियुक्त डीएम ने संभाला कार्यभार, विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

IAS सोनिका ने देहरादून के नये डीएम का चार्ज संभाल लिया है. देहरादून की नई डीएम आईएएस सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं. सोनिका जनपद देहरादून में उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के पद पर रहीं हैं.

ias-sonika-took-the-charge-of-dehradun-dm
IAS सोनिका से संभाला देहरादून डीएम का चार्ज
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:13 PM IST

देहरादून: 2010 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिका ने शनिवार को देहरादून के जिलाधिकारी पद का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने से पहले जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया. जिलाधिकारी के साथ ही आईएएस सोनिका स्मार्ट सिटी की सीईओ भी बनाई गई हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद साथ जिलाधिकारी सोनिका ने कहा बरसात के मौसम में व्यवस्थाओं को बनाए रखने की उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी.

नव नियुक्त जिलाधिकारी सोनिका ने जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण करते हुए कोषागार में डबल लॉक का चार्ज लिया. जिलाधिकारी ने कहा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सतत् क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री के कौशल विकास योजना से अधिकतम लोगों को स्वरोजगार दिये जाने तथा जनमानस की समस्या का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने मानसून के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. जन समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने तथा जिन समस्याओं का समाधान शासन स्तर पर होना है. ऐसे समस्याओं के निदान शासन को प्रेषित करने को कहा.

IAS सोनिका से संभाला देहरादून डीएम का चार्ज

पढे़ं- पीसीएस अफसरों को प्रमोट करने पर लगी मुहर, अधिकारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी

इसके साथ ही देहरादून में चल रही योजनाओं का रिव्यू लेने के बाद जिस योजना पर सबसे जल्दी कार्यवाही करने की जरूरत पड़ेगी, उस पर सबसे पहले काम किया जाएगा. डीएम सोनिका ने अधिकारियों को निर्देश दिए जनता से मधुर व्यवहार कर जिला प्रशासन द्वारा अच्छी कार्यशैली विकसित करने का प्रयास करें.

देहरादून की नई डीएम आईएएस सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं. वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं अपर सचिव के पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं. सोनिका जनपद देहरादून में उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के पद पर रहीं हैं.

देहरादून: 2010 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिका ने शनिवार को देहरादून के जिलाधिकारी पद का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने से पहले जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया. जिलाधिकारी के साथ ही आईएएस सोनिका स्मार्ट सिटी की सीईओ भी बनाई गई हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद साथ जिलाधिकारी सोनिका ने कहा बरसात के मौसम में व्यवस्थाओं को बनाए रखने की उनकी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी.

नव नियुक्त जिलाधिकारी सोनिका ने जिलाधिकारी देहरादून का पदभार ग्रहण करते हुए कोषागार में डबल लॉक का चार्ज लिया. जिलाधिकारी ने कहा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सतत् क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री के कौशल विकास योजना से अधिकतम लोगों को स्वरोजगार दिये जाने तथा जनमानस की समस्या का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने मानसून के दृष्टिगत सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए. जन समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने तथा जिन समस्याओं का समाधान शासन स्तर पर होना है. ऐसे समस्याओं के निदान शासन को प्रेषित करने को कहा.

IAS सोनिका से संभाला देहरादून डीएम का चार्ज

पढे़ं- पीसीएस अफसरों को प्रमोट करने पर लगी मुहर, अधिकारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी

इसके साथ ही देहरादून में चल रही योजनाओं का रिव्यू लेने के बाद जिस योजना पर सबसे जल्दी कार्यवाही करने की जरूरत पड़ेगी, उस पर सबसे पहले काम किया जाएगा. डीएम सोनिका ने अधिकारियों को निर्देश दिए जनता से मधुर व्यवहार कर जिला प्रशासन द्वारा अच्छी कार्यशैली विकसित करने का प्रयास करें.

देहरादून की नई डीएम आईएएस सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं. वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं अपर सचिव के पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं. सोनिका जनपद देहरादून में उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के पद पर रहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.