देहरादून: उत्तराखंड शासन ने 5 आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है. जिसका शासनादेश, उत्तराखंड शासन के अनुसचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने जारी कर दिया है. जारी किए गए शासनादेश के अनुसार आईएएस सौजन्य को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के सचिव से अवमुक्त किया गया है.
बीते दिन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के निदेशक वी.षणमुगम के गायब होने का मामला काफी चर्चाओं में रहा था. क्योंकि निदेशक वी.षणमुगम द्वारा फोन ना उठाए जाने पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून के एसएसपी को पत्र लिखकर तलाश करने की बात कही थी. हालांकि उस दौरान जब मामले की तह में जाया गया तो तथ्य सामने निकल कर आए कि निदेशक वी.षणमुगम एहतियातन होम क्वारंटाइन थे.
जिसकी जानकारी वी.षणमुगम ने अपने सचिव सौजन्य को भी दिया था. ऐसे में अब सचिव सौजन्य को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के पद से हटाए जाने के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि निदेशक वी.षणमुगम को बचाने को लेकर सचिव सौजन्य से सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास का पद भार हटाया गया है. हालांकि सचिव सौजन्य एक लंबे समय से महिला सशक्तिकरण बाल विकास के सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
पांच आईएएस के विभागों में किया फेरबदल
- आईएएस मनीषा पवार को अपर मुख्य सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अतरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई.
- आईएएस सौजन्य से हटाया गया सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास का पदभार.
- आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को सचिव, वन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपे जाने का आदेश निरस्त किया गया है.
- आईएएस रविनाथ रमन को सौंपा गया सचिव, वन का अतिरिक्त प्रभार.
- आईएएस पंकज कुमार पांडे को सचिव (प्रभारी) कार्यक्रम क्रियान्वयन की सौंपी गयी अतिरिक्त जिम्मेदारी.