देहरादून: आईएएस दीपक रावत ने आखिरकार 7 दिन बाद ऊर्जा निगमों में बतौर प्रबंध निदेशक ज्वाइनिंग ले ली है. बता दें, इससे पहले दीपक रावत कुंभ मेला अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. हाल ही में ऊर्जा निगम में मिली जिम्मेदारी से वे खुश नहीं बताए जा रहे थे.
उत्तराखंड में अपनी अलग कार्यशैली को लेकर जाने-जाने वाले आईएएस अधिकारी दीपक रावत आखिरकार यूपीसीएल, पिटकुल और उरेडा में प्रबंध निदेशक के पद पर ज्वाइनिंग ले चुके हैं. इससे पहले खबर थी कि दीपक रावत ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक के तौर पर जिम्मेदारी नहीं संभालना चाहते. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. आखिरकार आज आईएएस अधिकारी दीपक रावत ने एमडी का पद संभाल लिया है.
पढे़ं- ऊर्जा निगमों में प्रबंध निदेशक पद पर IAS दीपक रावत ने नहीं ली ज्वाइनिंग, ये है वजह
हालांकि, ईटीवी भारत के पास मौजूद जानकारी के अनुसार विभाग में जल्द ही निगमों के किसी दूसरे अधिकारी को एमडी बनाने की तैयारी की जा रही है. उधर, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी इस पद पर निगम स्तर के अधिकारी को ही बैठाने के पक्ष में दिख रहे हैं. फिलहाल, दीपक रावत ने नए प्रबंध निदेशक का पद संभाल लिया है. बताया जा रहा है कि दीपक रावत को जल्द शासन स्तर से कोई दूसरी जिम्मेदारी मिल सकती है.
गौर हो, आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी होने के बाद ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी की खबरें काफी चर्चाओं में रही थी. हरक सिंह रावत न केवल सचिव ऊर्जा सौजन्य के अपने विभाग में भेजे जाने से नाराज बताए गए, बल्कि प्रबंध निदेशक के तौर पर दीपक रावत की नियुक्ति भी उनकी नाराजगी की वजह मानी गई. खबर थी कि इसी वजह से दीपक रावत भी प्रबंध निदेशक पद पर नहीं रहना चाहते हैं.
IAS दीपक रावत का जन्म 24 सितंबर 1977 को हुआ था. वो मसूरी के रहने वाले हैं. अपनी खास कार्यशैली के लिए वो काफी चर्चित हैं. उनके प्रशंसकों ने दीपक रावत फैंस क्लब नाम से फेसबुक पेज भी बनाया है.
दीपक रावत ने मसूरी के बार्लोगंज से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ली थी. दिल्ली के हंसराज विवि से उन्होंने हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया. दीपक JNU से MPhil हैं. बताया जाता है कि उच्च शिक्षा के दौरान दीपक रावत की मुलाकात बिहार के होनहार छात्रों से हुई. ये छात्र UPSC की तैयारी कर रहे थे. उनसे प्रभावित होकर इन्होंने भी UPSC की तैयारी शुरू कर दी. शुरुआती दो प्रयास में दीपक रावत का चयन नहीं हुआ. उन्होंने हार नहीं मानी. 2007 में दीपक रावत ने UPSC की परीक्षा पास कर ली. वो उत्तराखंड कैडर से आईएएस अफसर बने.