देहरादन: उत्तराखंड शासन में 24 IAS और 26 PCS के विभागों में बड़े पैमाने में फेरबदल किया गया है. वहीं, इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. शासन में सचिव शैलेश बगोली ने यह आदेश जारी किये हैं. साथ ही सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी नवीन तैनाती के पद पर अविलंभ पदभार ग्रहण करने को कहा गया है.
बता दें कि उत्तराखंड में शासन में बड़े पैमान में IAS और PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. शासन में सचिव शैलेश बगोली ने देर शाम यह आदेश जारी किये हैं. इसमें सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास और सीडीपी की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें सचिव पर्यटन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, दिलीप जावलकर को सचिव वित्त की जिम्मेदारी मिली है. बीवीआरसी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें सचिव ग्रामीण विकास और सीडीपी की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है.
पढ़ें- अचानक बढ़ा सुखरो नदी का जलस्तर, घूमने गए दो युवक मझधार में फंसे, ऐसे बची जान
वहीं, डीआर राजेश कुमार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी वापस ली गई है, रणवीर सिंह चौहान से एमडी राज्य औद्योगिक विकास निगम और अपर सचिव भाषा की जिम्मेदारी वापस ली गई है. युगल किशोर पंत को प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस सोनिका को मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी दी गई है. ईवा आशीष श्रीवास्तव से जिलाधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें शासन में अपर सचिव पेयजल मिशन निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.
आईएएस नितिन भदौरिया से अपर सचिव पशुपालन मत्स्य और दूर की जिम्मेदारी वापस लेते हुए अपर सचिव पेयजल और पंचायती राज मिशन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, आईएएस स्वाति भदौरिया को अपर सचिव भाषा सचिव हिंदी अकादमी की जिम्मेदारी देते हुए उनसे प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. आईएएस विनीत कुमार को बागेश्वर के जिलाधिकारी पद से हटाते हुए उन्हें शासन में अपर सचिव लोक निर्माण और वन की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, आईएस रीना जोशी को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है.
उधर, आईएएस रोहित मीणा से अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी वापस लेते हुए प्रबंध निदेशक सिडकुल की जिम्मेदारी वापस दी गई है. वहीं, आईएएस नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है उनसे मुख्य विकास अधिकारी देहरादून का पद हटाया गया है. आईएएस सौरभ गहरवार से मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार का पद वापस लेते हुए उन्हें टिहरी का जिलाधिकारी बनाया गया है. जबकि, नमामि बंसल को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी के पद से हटाते हुए उन्हें अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 67 नए संक्रमित, एक्टिव केस 361
वहीं, IAS प्रतीक जैन को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है. आईएएस विशाल मिश्रा से मुख्य विकास अधिकारी उधम सिंह नगर और नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर की जिम्मेदारी वापस ली गई है. आईएएस अपूर्वा पांडे को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया है. जबकि, आईएएस मनीष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी बनाया गया है. जबकि, आईएएस आकांक्षा वर्मा को महाप्रबंधक सिडकुल की जिम्मेदारी दी गई. वहीं, आईएएस अंशुल सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा की जिम्मेदारी दी गई. IAS नवनीत पांडे को अपर सचिव शहरी विकास और निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गई.
इसके साथ ही पीसीएस ललित मोहन रयाल को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता बनाया गया है और पीसीएस योगेंद्र यादव को अपर सचिव विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, पीसीएस देव कृष्ण तिवारी से अपर सचिव पशुपालन मत्स्य की जिम्मेदारी वापस ली गई. उधर, पीसीएस उदय राज सिंह से अपर सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी वापस की गई है. झरना कमठान को मुख्य विकास अधिकारी देहरादून बनाया गया है. जबकि, चंद्र सिंह धर्मशक्तु को प्रबंध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का कहर, कहीं भूस्खलन तो कहीं पूरा इलाका जलमग्न, 122 सड़कें बंद
वहीं, प्रशांत कुमार आर्य को अपर सचिव उच्च शिक्षा और आशीष भटगाई को अपर सचिव कृषि की जिम्मेदारी दी गई है. प्रकाश चंद्र दुमका को सचिव उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी मिली है. बीएस चलाल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं बनाया गया है. साथ ही बीएल फिरमाल को निदेशक दुग्ध विकास की मिली जिम्मेदारी सौंपी गई है. उधर, संजय कुमार को निदेशक समाज कल्याण हल्द्वानी बनाया गया है. मोहन सिंह बर्निया को सचिव रेरा की मिली जिम्मेदारी है. बंशीधर तिवारी को प्रबंध निदेशक जीएमवीएन का पदभार सौंपा गया है.
उधर, रवनीत चीमा से निदेशक कर्मचारी बीमा योजना वापस लिया गया है और हरवीर सिंह को निदेशक सेवायोजन की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही दीप्ति सिंह को श्रम आयुक्त हल्द्वानी और निदेशक कर्मचारी बीमा योजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जीवन सिंह नगन्याल को अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, रामदत्त पालीवाल को निदेशक प्रशासन एवं मानिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय और पीसीएस प्रकाश चंद्र को संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी की जिम्मेदारी सौंप गई है.
वहीं, गिरीश चंद्र गुणवंत को अपर निदेशक आईटीडीए और राहुल कुमार गोयल को नगर आयुक्त नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस साथ ही सचिवालय सेवा के अतर सिंह को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है. जबकि, सचिवालय सेवा के बीडी राम से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई है. उधर, सचिवालय सेवा के लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव खनन और सचिवालय सेवा के ओंकार सिंह को अपर सचिव गोपन और पंचायती राज की जिम्मेदारी सौंपी गई है.