देहरादूनः हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप करने वाले चारों आरोपियों का आज तड़के एनकाउंटर कर दिया गया, जिसे लेकर महिलाओं की अलग-अलग राय है.
ईटीवी भारत ने एनकाउंटर के विषय में देहरादून की महिलाओं से उनकी राय जानी. इस दौरान हर उम्र की महिलाओं की अलग-अलग राय थी. हालांकि सभी महिलाएं इस एनकाउंटर के पक्ष में नजर आईं, लेकिन महिलाओं का साफ कहना था कि देश की कानून व्यवस्था को और सख्त होने की जरूरत है, यदि कानून व्यवस्था सख्त नहीं की जाएगी तो इस तरह के मामले आगे भी सामने आते रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः हैदराबाद रेप केस: एनकाउंटर को सीएम त्रिवेंद्र ने बताया सही, कहा- वर्दी का डर जरूरी
ईटीवी भारत से बात करते हुए महिलाओं ने 7 साल पहले हुए निर्भया कांड को याद करते हुए कहा कि आज भी निर्भया के साथ दरिंदगी करने वालों को सजा नहीं मिल पाई है. ऐसे में जब बलात्कारियों को सजा सुनाने में इतना लंबा वक्त लिया जाएगा तो आखिर देश में बलात्कार कैसे रुक पाएंगे, यदि कानून व्यवस्था का यही धीमा रवैया रहा तो एनकाउंटर ही एक मात्र विकल्प बचेगा.