ETV Bharat / state

सुसआ नदी प्रदूषण मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त, देहरादून DM से मांगी रिपोर्ट - डोईवाला सुसआ नदी में गंदा पानी

प्रदूषण की वजह से सुसआ नदी की हालत बेहद खराब हो गई है. प्रदूषण का मामला अब मानवाधिकार आयोग के टेबल पर पहुंच गया है. मामले में मानवधिकार आयोग ने देहरादून डीएम से जवाब मांगा है.

suswa river doiwala
सुसआ नदी प्रदूषण
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 7:07 PM IST

डोईवालाः कभी जीवनदायिनी रही सुसआ नदी आज प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है. पहले यह नदी हुआ करती थी, लेकिन आज यह गंदे नाले में तब्दील हो गई है. इतना ही नहीं देहरादून की सारी गंदगी और सीवर के नाले नदी में डाले जा रहे हैं. जिसकी वजह से नदी अपना अस्तित्व खो रही है. गंदगी भरे पानी से किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही है. प्रदूषण का मामला अब मानवाधिकार आयोग के पास पहुंच गया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए मानवधिकार आयोग के सदस्य आरएस मीणा ने देहरादून डीएम को नोटिस जारी किया है. मामले में 4 हफ्ते के भीतर आख्या मांगी गई है.

उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि देहरादून से आने वाली सुसआ नदी का पानी सीवर में तब्दील हो चुका है. देहरादून की सारी गंदगी और सीवर के नाले मोथरोवाला के पास नदी में डाले जा रहे हैं. अस्पतालों के वेस्टेज भी सुसआ नदी में ही बहाया जा रहा है. यही पानी कई गांव के किसानों के लिए फसलों और पशुओं के लिए भी उपयोग में लाया जाता है. जिससे किसानों की फसलें तो बर्बाद हो रही हैं, वहीं इस जहरीले पानी से किसानों की त्वचा पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

सुसआ नदी प्रदूषण मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त.

ये भी पढ़ेंः कभी जीवनदायिनी रही सुसआ नदी का पानी अब पीने लायक भी नहीं, प्रकृति प्रेमी चिंतित

बता दें कि क्षेत्र के किसान लंबे समय से सुसआ नदी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है. वहीं, सुसआ नदी के गंदगी भरे पानी को लेकर यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने मानवाधिकार आयोग में अपील दायर की थी. जिस पर मानव अधिकार आयोग की ओर से देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार को 4 हफ्ते के भीतरी पूरी आख्या देने के लिए कहा गया है. इसकी सुनवाई 22 मार्च को होगी.

ये भी पढ़ेंः सुसआ नदी का पानी किसानों के लिए बना आफत, जलीय जीव गंवा रहे जान

डोईवालाः कभी जीवनदायिनी रही सुसआ नदी आज प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रही है. पहले यह नदी हुआ करती थी, लेकिन आज यह गंदे नाले में तब्दील हो गई है. इतना ही नहीं देहरादून की सारी गंदगी और सीवर के नाले नदी में डाले जा रहे हैं. जिसकी वजह से नदी अपना अस्तित्व खो रही है. गंदगी भरे पानी से किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही है. प्रदूषण का मामला अब मानवाधिकार आयोग के पास पहुंच गया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए मानवधिकार आयोग के सदस्य आरएस मीणा ने देहरादून डीएम को नोटिस जारी किया है. मामले में 4 हफ्ते के भीतर आख्या मांगी गई है.

उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि देहरादून से आने वाली सुसआ नदी का पानी सीवर में तब्दील हो चुका है. देहरादून की सारी गंदगी और सीवर के नाले मोथरोवाला के पास नदी में डाले जा रहे हैं. अस्पतालों के वेस्टेज भी सुसआ नदी में ही बहाया जा रहा है. यही पानी कई गांव के किसानों के लिए फसलों और पशुओं के लिए भी उपयोग में लाया जाता है. जिससे किसानों की फसलें तो बर्बाद हो रही हैं, वहीं इस जहरीले पानी से किसानों की त्वचा पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

सुसआ नदी प्रदूषण मामले में मानवाधिकार आयोग सख्त.

ये भी पढ़ेंः कभी जीवनदायिनी रही सुसआ नदी का पानी अब पीने लायक भी नहीं, प्रकृति प्रेमी चिंतित

बता दें कि क्षेत्र के किसान लंबे समय से सुसआ नदी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री से लेकर संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी इस दिशा में कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है. वहीं, सुसआ नदी के गंदगी भरे पानी को लेकर यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने मानवाधिकार आयोग में अपील दायर की थी. जिस पर मानव अधिकार आयोग की ओर से देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार को 4 हफ्ते के भीतरी पूरी आख्या देने के लिए कहा गया है. इसकी सुनवाई 22 मार्च को होगी.

ये भी पढ़ेंः सुसआ नदी का पानी किसानों के लिए बना आफत, जलीय जीव गंवा रहे जान

Last Updated : Feb 18, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.