ETV Bharat / state

आबकारी विभाग में बंपर तबादले, ज्वॉइंट कमिश्नर से डीईओ तक बदले गए - देहरादून न्यूज

लंबे समय के बाद उत्तराखंड आबकारी विभाग ने बड़े स्तर पर अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. प्रदेश में ज्वॉइंट कमिश्नर से लेकर जिला आबकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किए गए हैं.

Excise Department
आबकारी विभाग में बंपर तबादले
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 3:59 PM IST

देहरादून: लंबे सयम के इंतजार के बाद आखिरकार आबकारी विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. विभाग ने प्रदेश भर में ज्वॉइंट कमिश्नर से लेकर जिला आबकारी अधिकारियों तक की जिम्मेदारियों में बदलाव किए हैं. देहरादून में विवादित जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय को भी हटाया गया है. उत्तराखंड में आखिरकार आबकारी राजस्व का लक्ष्य पूरा ना करना कई अधिकारियों पर भारी पड़ा है. आबकारी विभाग इस साल अपने राजस्व लक्ष्य को वसूल नहीं पाया था, जिसके चलते कई अधिकारियों के बदले जाने की चर्चा थी. जिसके बाद विभाग ने बड़े स्तर बदलाव किए.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे अभिनेता रणदीप हुड्डा, जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

गढ़वाल मंडल ज्वॉइंट कमिश्नर बीएस चौहान को गढ़वाल मंडल से मुख्यालय भेजा गया. रमेश चौहान प्रभारी ज्वॉइंट कमिश्नर को दी गई जिम्मेदारी. रमेश बंगवाल को देहरादून डीईओ की जिम्मेदारी. विवादित मनोज उपाध्याय को नैनीताल प्रवर्तन की मिली जिम्मेदारी. पवन सिंह को डीईओ टिहरी की जिम्मेदारी. चंपावत में डीईओ तपन पांडेय, हरिद्वार में ओमकार सिंह बनाए गए डीईओ. को मिली रेखा जुयाल को मुख्यालय भेजा गया. उधमसिंहनगर में कैलाश बिंजोला डीईओ बनाए गए. अशोक मिश्रा को बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई. प्रदीप कुमार को नैनीताल परिक्षेत्र से मुख्यालय में तैनाती दी गई. राजन लाल को चंपावत से पौड़ी डीईओ की जिम्मेदारी दी गई.

देहरादून: लंबे सयम के इंतजार के बाद आखिरकार आबकारी विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. विभाग ने प्रदेश भर में ज्वॉइंट कमिश्नर से लेकर जिला आबकारी अधिकारियों तक की जिम्मेदारियों में बदलाव किए हैं. देहरादून में विवादित जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय को भी हटाया गया है. उत्तराखंड में आखिरकार आबकारी राजस्व का लक्ष्य पूरा ना करना कई अधिकारियों पर भारी पड़ा है. आबकारी विभाग इस साल अपने राजस्व लक्ष्य को वसूल नहीं पाया था, जिसके चलते कई अधिकारियों के बदले जाने की चर्चा थी. जिसके बाद विभाग ने बड़े स्तर बदलाव किए.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे अभिनेता रणदीप हुड्डा, जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

गढ़वाल मंडल ज्वॉइंट कमिश्नर बीएस चौहान को गढ़वाल मंडल से मुख्यालय भेजा गया. रमेश चौहान प्रभारी ज्वॉइंट कमिश्नर को दी गई जिम्मेदारी. रमेश बंगवाल को देहरादून डीईओ की जिम्मेदारी. विवादित मनोज उपाध्याय को नैनीताल प्रवर्तन की मिली जिम्मेदारी. पवन सिंह को डीईओ टिहरी की जिम्मेदारी. चंपावत में डीईओ तपन पांडेय, हरिद्वार में ओमकार सिंह बनाए गए डीईओ. को मिली रेखा जुयाल को मुख्यालय भेजा गया. उधमसिंहनगर में कैलाश बिंजोला डीईओ बनाए गए. अशोक मिश्रा को बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई. प्रदीप कुमार को नैनीताल परिक्षेत्र से मुख्यालय में तैनाती दी गई. राजन लाल को चंपावत से पौड़ी डीईओ की जिम्मेदारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.