देहरादून: त्योहारी सीजन में एक ओर जहां रेलवे ने देहरादून से हावड़ा और देहरादून से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है. वहीं, देहरादून से दिल्ली व अन्य शहरों के लिए चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन ठप है. ऐसे में यात्रियों को भारी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें, कोरोना के चलते बिहार और बंगाल के रूट की ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है, लेकिन त्योहारी सीजन में यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए मुरादाबाद मंडल ने देहरादून से हावड़ा और देहरादून से मुजफ्फरपुर के बीच स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है. हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर से 20 नवंबर और मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर से 20 नवंबर तक संचालन किया जाएगा.
जबकि, देहरादून से पुरानी दिल्ली के लिए चलने वाली मसूरी स्पेशल एक्सप्रेस 12 नवंबर यानि आज से 21 नवंबर तक रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही शताब्दी एक्सप्रेस भी आज रद्द रही और कल भी रहेगी. वहीं, 13 नवंबर को नैनी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी. इसके अलावा देहरादून से दिल्ली के लिए चलने वाली नंदा एक्सप्रेस पिछले 7 दिनों से रद्द चल रही है. बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद ही नंदा देवी एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा.
पढ़ें- दिवंगत जीना की शोक सभा में फूट- फूटकर रो पड़े सीएम त्रिवेंद्र
इस संबंध में देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने कहा कि यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए मुरादाबाद मंडल की अनुमति के बाद मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस और हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस 13 नवंबर से इस नवंबर तक संचालन की अनुमति दी गई है, जबकि अन्य ट्रेनों के संचालन की अनुमति मिलनी बाकी है.