ETV Bharat / state

दून की शांत फिजाओं में गृह क्लेश का दंश, आंकड़े कर रहे हैं तस्दीक - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

गृह क्लेश के मामले में देहरादून ने प्रदेश के बाकी सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है. खासकर कोरोना काल में देहरादून से गृह क्लेश के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.

house-trouble-case
house-trouble-case
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 4:54 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अपने शांत माहौल और फिजाओं के लिए देश-विदेश में जानी जाती है. इसी कारण लोग भीड़-भाड़ की दुनिया और बड़े शहरों से आकर यहां आशियाना बनाते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि देहरादून की वादियों में भले ही शांत फिजा का आनंद हो. लेकिन गृह क्लेश के मामले में देहरादून ने प्रदेश के बाकी सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है. खासकर कोरोना काल में देहरादून से गृह क्लेश के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बात की तस्दीक करते हैं महिला पुलिस हेल्पलाइन से उपलब्ध हुए आंकड़े.

कोरोना काल में 30 फीसदी बढ़े गृह क्लेश के मामले

कोरोना काल यानि 2020 में महिला पुलिस काउंसलिंग सेल में सबसे अधिक शिकायतें पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद या गृह क्लेश के सामने आए हैं. जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक के आंकड़े तस्दीक करते हैं कि देहरादून महिला पुलिस काउंसलिंग सेल में 1600 मामले पारिवारिक विवाद गृह क्लेश के दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा विगत वर्षों की तुलना 30% से अधिक माना जा रहा है. हालांकि, काउंसलिंग सेल के हस्तक्षेप के उपरांत लगभग 222 मामलों में समझौते भी हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद 458 मामले अभी भी लंबित चल रहे हैं.

house trouble case
महिला पुलिस काउंसलिंग सेल के आंकड़े.

क्या कहते हैं आकंड़े

1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक देहरादून महिला पुलिस काउंसलिंग सेल में कुल 1770 गृह क्लेश की शिकायतें दर्ज की गई हैं. जिसमें से 224 मामलों में समझौते हुए हैं. जबकि 11 मामले काउंसलिंग के बाद कोर्ट में लंबित हैं. 197 मामले काउंसलिंग के उपरांत मुकदमा दर्ज करने के चलते संबंधित थानों को ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं 108 ऐसे मामले हैं जो शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र वापस लेकर फाइल बंद कराए गए हैं.

पढ़ेंः देहरादून जनपद में 7 दारोगा और इंस्पेक्टर के हुए तबादले, देखें लिस्ट

वहीं, 746 ऐसी शिकायतें हैं जिनमें महिला काउंसलिंग सेल द्वारा तारीख मुकर्रर होने के बावजूद दोनों पक्षों द्वारा उपस्थित ना होने के चलते सभी 746 मामले की फाइलों को बंद कर दिया गया. वर्तमान समय में देहरादून महिला काउंसलिंग सेल में 484 मामले लंबित चल रहे हैं.

कानूनी प्रक्रिया में दहेज उत्पीड़न के सभी मामले

साल 2020 में देहरादून महिला पुलिस काउंसलिंग सेल में 22 मामले दहेज उत्पीड़न के दर्ज किए गए हैं. इनमें से तीन मामले काउंसलिंग के बाद निस्तारण न होने के चलते संबंधित थानों को मुकदमे के लिए ट्रांसफर कर दिए गए. दहेज उत्पीड़न से संबंधित 18 मामले अभी महिला काउंसलिंग सेल में लंबित चल रहे हैं.

अवैध संबंधों से जुड़े अधिकांश मामले भी लंबित

साल 2020 में अवैध संबंधों के 11 मामले देहरादून महिला पुलिस हेल्पलाइन में दर्ज हैं. इसमें से एक मामला पति-पत्नी के आपसी समझौते से निस्तारण हो चुका हैं. जबकि, 2 मामलों में दोनों पक्षों की ओर से काउंसलिंग में ना आने के चलते फाइल को बंद कर दिया गया. हालांकि अवैध संबंधों से जुड़े 8 शिकायती प्रकरण अब भी कानूनी प्रक्रिया के तहत महिला काउंसलिंग सेल में लंबित चल रहे हैं.

हेल्पलाइन नंबर पर अधिकांश शिकायतों की फाइलें बंद

1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक हेल्पलाइन नंबर 112 और महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 से प्राप्त कर कुल 137 शिकायतें देहरादून महिला काउंसलिंग सेल में दर्ज की गई. इसमें से एक मामले में समझौता हुआ है. जबकि 4 मामलों में शिकायतकर्ता महिला ने केस वापस ले लिया. जबकि, 132 ऐसी शिकायतें हैं जिनमें काउंसलिंग की तारीख देने के बावजूद दोनों पक्षों की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ. ऐसे में इन फाइलों को बंद कर दिया गया.

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून अपने शांत माहौल और फिजाओं के लिए देश-विदेश में जानी जाती है. इसी कारण लोग भीड़-भाड़ की दुनिया और बड़े शहरों से आकर यहां आशियाना बनाते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि देहरादून की वादियों में भले ही शांत फिजा का आनंद हो. लेकिन गृह क्लेश के मामले में देहरादून ने प्रदेश के बाकी सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है. खासकर कोरोना काल में देहरादून से गृह क्लेश के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस बात की तस्दीक करते हैं महिला पुलिस हेल्पलाइन से उपलब्ध हुए आंकड़े.

कोरोना काल में 30 फीसदी बढ़े गृह क्लेश के मामले

कोरोना काल यानि 2020 में महिला पुलिस काउंसलिंग सेल में सबसे अधिक शिकायतें पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद या गृह क्लेश के सामने आए हैं. जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक के आंकड़े तस्दीक करते हैं कि देहरादून महिला पुलिस काउंसलिंग सेल में 1600 मामले पारिवारिक विवाद गृह क्लेश के दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा विगत वर्षों की तुलना 30% से अधिक माना जा रहा है. हालांकि, काउंसलिंग सेल के हस्तक्षेप के उपरांत लगभग 222 मामलों में समझौते भी हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद 458 मामले अभी भी लंबित चल रहे हैं.

house trouble case
महिला पुलिस काउंसलिंग सेल के आंकड़े.

क्या कहते हैं आकंड़े

1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक देहरादून महिला पुलिस काउंसलिंग सेल में कुल 1770 गृह क्लेश की शिकायतें दर्ज की गई हैं. जिसमें से 224 मामलों में समझौते हुए हैं. जबकि 11 मामले काउंसलिंग के बाद कोर्ट में लंबित हैं. 197 मामले काउंसलिंग के उपरांत मुकदमा दर्ज करने के चलते संबंधित थानों को ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं 108 ऐसे मामले हैं जो शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र वापस लेकर फाइल बंद कराए गए हैं.

पढ़ेंः देहरादून जनपद में 7 दारोगा और इंस्पेक्टर के हुए तबादले, देखें लिस्ट

वहीं, 746 ऐसी शिकायतें हैं जिनमें महिला काउंसलिंग सेल द्वारा तारीख मुकर्रर होने के बावजूद दोनों पक्षों द्वारा उपस्थित ना होने के चलते सभी 746 मामले की फाइलों को बंद कर दिया गया. वर्तमान समय में देहरादून महिला काउंसलिंग सेल में 484 मामले लंबित चल रहे हैं.

कानूनी प्रक्रिया में दहेज उत्पीड़न के सभी मामले

साल 2020 में देहरादून महिला पुलिस काउंसलिंग सेल में 22 मामले दहेज उत्पीड़न के दर्ज किए गए हैं. इनमें से तीन मामले काउंसलिंग के बाद निस्तारण न होने के चलते संबंधित थानों को मुकदमे के लिए ट्रांसफर कर दिए गए. दहेज उत्पीड़न से संबंधित 18 मामले अभी महिला काउंसलिंग सेल में लंबित चल रहे हैं.

अवैध संबंधों से जुड़े अधिकांश मामले भी लंबित

साल 2020 में अवैध संबंधों के 11 मामले देहरादून महिला पुलिस हेल्पलाइन में दर्ज हैं. इसमें से एक मामला पति-पत्नी के आपसी समझौते से निस्तारण हो चुका हैं. जबकि, 2 मामलों में दोनों पक्षों की ओर से काउंसलिंग में ना आने के चलते फाइल को बंद कर दिया गया. हालांकि अवैध संबंधों से जुड़े 8 शिकायती प्रकरण अब भी कानूनी प्रक्रिया के तहत महिला काउंसलिंग सेल में लंबित चल रहे हैं.

हेल्पलाइन नंबर पर अधिकांश शिकायतों की फाइलें बंद

1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक हेल्पलाइन नंबर 112 और महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 से प्राप्त कर कुल 137 शिकायतें देहरादून महिला काउंसलिंग सेल में दर्ज की गई. इसमें से एक मामले में समझौता हुआ है. जबकि 4 मामलों में शिकायतकर्ता महिला ने केस वापस ले लिया. जबकि, 132 ऐसी शिकायतें हैं जिनमें काउंसलिंग की तारीख देने के बावजूद दोनों पक्षों की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ. ऐसे में इन फाइलों को बंद कर दिया गया.

Last Updated : Jan 20, 2021, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.