मसूरी: देर रात हुई बारिश से बारह कैची रोड पर भूस्खलन होने के बाद एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया. वहीं, घर में रह रहे दंपत्ति और चार बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि पालिका की भूमि पर अवैध तरीके से यह घर बनाया गया था.
एसडीएम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का निर्देश दिए. वहीं, इन लोगों को खाने-पीने के साथ जरूरत का सामान भी उपलब्ध कराया गया.
ये भी पढ़ें: देवभूमि में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, आज ऐसे रहेगा मौसम का मिजाज
पीड़ित कमल ने कहा कि वह बहुत गरीब है और दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. वहीं, उसका छोटा सा घर था. जो बारिश में ध्वस्त हो गया. कमल ने कहा कि वह काफी परेशान है. ऐसे में घर में रखा सारा सामान मलबे में दब गया है.