ऋषिकेश: मुनि की रेती के तपोवन क्षेत्र में फायर की एनओसी लिए बगैर ही लगभग 250 होटल संचालित हो रहे हैं, जो यहां आने वाले पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. टिहरी पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने सराय एक्ट के नियमों का पालन न करने वाले होटलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
टिहरी जनपद के तपोवन क्षेत्र में एक या दो नहीं, बल्कि करीब 250 से अधिक होटल और लॉज बिना फायर एनओसी के संचालित हैं. इन होटलों में बड़ी संख्या में पर्यटक आकर ठहरते हैं, लेकिन तपोवन क्षेत्र में बने होटल मालिकों ने फायर की एनओसी लिए बगैर ही होटल संचालित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत के बयान से कांग्रेस पार्टी में मची खलबली, जानिए क्या है वजह?
दरअसल जिन स्थानों पर यह होटल बनाए गए हैं, वहां पर दमकल वाहन का पहुंचना नामुमकिन है. गौरतलब है कि पूर्व में कई होटलों में आग लगने की घटना हो चुकी है, जिसको बुझाने में फायर पुलिस के पसीने तक छूट गए थे. इतना सब कुछ होने के बावजूद भी इन होटलों के खिलाफ किसी ने भी कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठाई, लेकिन अब टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने का दावा किया है.
टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा है कि मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत यदि कोई भी होटल संचालक बिना फायर एनओसी के होटल संचालित करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करेगी. यही नहीं सराय एक्ट के उल्लंघन करने पर भी यही नियम होटल और लॉज वालों के खिलाफ लागू होगा.
वहीं, अब आम जनता अपनी समस्या के लिए पुलिस चौकियों और थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हेलो टिहरी के नाम से जल्द ही एक मुहिम शुरू की जा रही है, जिसमें व्हाट्सएप नंबर पर सभी लोग अपनी समस्या को उनके सामने रख सकते हैं. जिसका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद समाधान करेंगी. इसके लिए जल्दी ही पुलिस महकमा एक व्हाट्सएप नंबर जारी करेगा.
टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि हेलो टिहरी के नाम से जल्द ही मुहिम शुरू की जाएगी. इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्रों के लोगों का डाटा जुटाया जा रहा है. बेहतर पुलिसिंग के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान एसएसपी ने लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिया.