ऋषिकेश: गंगा विहार में एक होटल कारोबारी ने गंगा किनारे खाली पड़े एक भूखंड में नियम विरुद्ध चल रही गतिविधियों के संचालन का दावा किया है. उस भूखंड से गंगा नदी में गंदगी मिलाने और गैरकानूनी तरीके से पेड़ों को काटने की कोशिश की जा रही है. जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दी थी. सूचना के बावजूद संबंधित अधिकारियों के कार्रवाई नहीं करने पर अब उन्होंने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है.
नियमों के विरुद्ध अवैध गतिविधियां: होटल कारोबारी नितिन देव के मुताबिक गंगा विहार में उनका रेस्टोरेंट है. इसी की जड़ में एक खाली भूखंड हैं, जिसमें नियमों को धता बताते हुए अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. भूखंड से कई तरह का कचरा गंगा में डाला जा रहा है, जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है. इसके साथ ही पेड़ों की अवैध कटाई करने की भी कोशिश की जा रही है. पुलिस और संबंधित महकमों से शिकायत के बावजूद संबंधित घटना पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. जिसके चलते अब नितिन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम पोर्टल के जरिए शिकायत की है.
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर के राममनोहर लोहिया मार्केट पर चले NHAI के बुलडोजर, तमाम बड़े नेता नजरबंद, हिरासत में MLA बेहड़ का बेटा
शिकायत करने पर भी कोई सुधार नहीं: उन्होंने बताया कि विरोध करने पर संबंधित लोगों ने बदसलूकी भी की है. अधिकारियों की भूमिका पर भी नितिन ने सवाल उठाए हैं. शिकायतकर्ता नितिन देव ने बताया कि इस बाबत उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन किसी भी विभाग के अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई गई. जिसके बाद उनके द्वारा 112 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई. हालांकि तब तक वहां पर कार्य कर रहे लोग जा चुके थे.