ETV Bharat / state

होटल कारोबारी ने लगाया गंगा किनारे अवैध गतिविधियों का आरोप, गंगा प्रदूषित करने की शिकायत सीएम पोर्टल पर की - सीएम पोर्टल

भारत में गंगा नदी को सबसे पवित्र नदी माना जाता है. लेकिन कुछ लोग गंगा नदी को गंदा करने में लगे हुये हैं. इसी तरह का एक मामला सामने आया है. ऋषिकेश के एक व्यापारी ने कुछ लोगों के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से पेड़ों की कटाई और गंगा नदी को प्रदूषित करने जैसे आरोप लगाए हैं.

allegations of illegal activities on the banks of the ganges
गंगा के किनारे अवैध गतिविधियों का आरोप
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 1:06 PM IST

होटल कारोबारी ने लगाया गंगा किनारे अवैध गतिविधियों का आरोप

ऋषिकेश: गंगा विहार में एक होटल कारोबारी ने गंगा किनारे खाली पड़े एक भूखंड में नियम विरुद्ध चल रही गतिविधियों के संचालन का दावा किया है. उस भूखंड से गंगा नदी में गंदगी मिलाने और गैरकानूनी तरीके से पेड़ों को काटने की कोशिश की जा रही है. जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दी थी. सूचना के बावजूद संबंधित अधिकारियों के कार्रवाई नहीं करने पर अब उन्होंने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है.

नियमों के विरुद्ध अवैध गतिविधियां: होटल कारोबारी नितिन देव के मुताबिक गंगा विहार में उनका रेस्टोरेंट है. इसी की जड़ में एक खाली भूखंड हैं, जिसमें नियमों को धता बताते हुए अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. भूखंड से कई तरह का कचरा गंगा में डाला जा रहा है, जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है. इसके साथ ही पेड़ों की अवैध कटाई करने की भी कोशिश की जा रही है. पुलिस और संबंधित महकमों से शिकायत के बावजूद संबंधित घटना पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. जिसके चलते अब नितिन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम पोर्टल के जरिए शिकायत की है.
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर के राममनोहर लोहिया मार्केट पर चले NHAI के बुलडोजर, तमाम बड़े नेता नजरबंद, हिरासत में MLA बेहड़ का बेटा

शिकायत करने पर भी कोई सुधार नहीं: उन्होंने बताया कि विरोध करने पर संबंधित लोगों ने बदसलूकी भी की है. अधिकारियों की भूमिका पर भी नितिन ने सवाल उठाए हैं. शिकायतकर्ता नितिन देव ने बताया कि इस बाबत उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन किसी भी विभाग के अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई गई. जिसके बाद उनके द्वारा 112 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई. हालांकि तब तक वहां पर कार्य कर रहे लोग जा चुके थे.

होटल कारोबारी ने लगाया गंगा किनारे अवैध गतिविधियों का आरोप

ऋषिकेश: गंगा विहार में एक होटल कारोबारी ने गंगा किनारे खाली पड़े एक भूखंड में नियम विरुद्ध चल रही गतिविधियों के संचालन का दावा किया है. उस भूखंड से गंगा नदी में गंदगी मिलाने और गैरकानूनी तरीके से पेड़ों को काटने की कोशिश की जा रही है. जिसकी सूचना उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दी थी. सूचना के बावजूद संबंधित अधिकारियों के कार्रवाई नहीं करने पर अब उन्होंने सीएम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है.

नियमों के विरुद्ध अवैध गतिविधियां: होटल कारोबारी नितिन देव के मुताबिक गंगा विहार में उनका रेस्टोरेंट है. इसी की जड़ में एक खाली भूखंड हैं, जिसमें नियमों को धता बताते हुए अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. भूखंड से कई तरह का कचरा गंगा में डाला जा रहा है, जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है. इसके साथ ही पेड़ों की अवैध कटाई करने की भी कोशिश की जा रही है. पुलिस और संबंधित महकमों से शिकायत के बावजूद संबंधित घटना पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. जिसके चलते अब नितिन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम पोर्टल के जरिए शिकायत की है.
यह भी पढ़ें: रुद्रपुर के राममनोहर लोहिया मार्केट पर चले NHAI के बुलडोजर, तमाम बड़े नेता नजरबंद, हिरासत में MLA बेहड़ का बेटा

शिकायत करने पर भी कोई सुधार नहीं: उन्होंने बताया कि विरोध करने पर संबंधित लोगों ने बदसलूकी भी की है. अधिकारियों की भूमिका पर भी नितिन ने सवाल उठाए हैं. शिकायतकर्ता नितिन देव ने बताया कि इस बाबत उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन किसी भी विभाग के अधिकारी द्वारा कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई गई. जिसके बाद उनके द्वारा 112 पर भी शिकायत दर्ज कराई गई. हालांकि तब तक वहां पर कार्य कर रहे लोग जा चुके थे.

Last Updated : Apr 1, 2023, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.