देहरादून: केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके साथ ही केंद्र ने सभी राज्यों को गाइडलाइन की रूपरेखा भेज दी है. केंद्र की रूपरेखा के आधार पर त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश के लिए गाइडलाइन बनाएगी. इसके तहत किस क्षेत्र को राहत मिलनी चाहिए, किन इलाकों में सख्ती होनी चाहिए और राहत शिविरों जैसे कई अहम मुद्दों को लेकर रूपरेखा तैयार होगी. राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक ही जिला प्रशासन हॉटस्पॉट एरिया को लेकर निर्णय ले पाएगा.
देहरादून जिला प्रशासन के मुताबिक देहरादून जिले में कुल 6 हॉटस्पॉट हैं. जिनमें 4 हॉटस्पॉट नगर निगम के इलाकों में हैं, बाकी 2 डोईवाला में हैं. इन क्षेत्रों को आगे कितने दिन तक हॉटस्पॉट के तहत रखा जाएगा, नई गाइडलाइन के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन गाइडलाइन: इन चीजों में मिलेगी रियायत, पढ़ें पूरी खबर
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. कैबिनेट सचिव द्वारा वीसी में बताया गया है किस तरीके से काम करना है. जब हमारे पास राज्य सरकार की गाइडलाइन आएगी, उसी के मुताबिक निर्णय लिया जाएगा.