देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं. जिसके कारण उत्तराखंड के शहर के शहर पूरे जाम हो रहे हैं. हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, नैनीताल, मसूरी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, कोटद्वार ये वो सभी शहर हैं जहां पर्यटकों की भीड़ ने जीवन की रफ्तार को धीमा कर दिया हैय राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार इससे निपटने की कोशिश में लगे हुए हैं. जाम के साथ ही पुलिस प्रशासन के लिए हुड़दंगी पर्यटक भी खासी परेशानी खड़ी कर रहे हैं. मौज मस्ती के नाम पर देवभूमि आने वाले इन हुड़दंगी पर्यटकों ने हरिद्वार, हल्द्वानी, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग में पुलिस की नाम में दम किया हुआ है. ऐसी कई तस्वीरें कैमरों में कैद हुई हैं, जिससे आप भी ऐसे पर्यटकों से तौबा कर लेंगे.
क्या महिला क्या पुरुष सभी ने मचाया हुड़दंग: देशभर में गर्मी का प्रकोप है. हर कोई मौसम का आनंद लेने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहा है. उत्तराखंड में दाखिल होने के लिए धर्म नगरी हरिद्वार सबसे पहला और पॉपुलर शहर है. यहां पर्यटक गंगा में स्नान करने के लिए रुकते हैं. इसके बाद ऋषिकेश आता है, जहां लोग पहाड़ों के बीच बैठकर समय बिताते हैं. भक्ति भाव से आने वाले लोगों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. मगर इन्हीं लोगों में कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ना तो गंगा की मर्यादा से कुछ लेना है और ना ही चारों धामों के पवित्रता का कुछ ज्ञान है. यही कारण है कि हरिद्वार हो या ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग हो या चमोली यहां हुड़दंगी पर्यटक कभी शराब के नशे में झूमते दिखाई देते हैं, तो कभी गंगा घाटों पर जाम छलकाते देखे जाते हैं. चार धाम यात्रा पर आने वाले भक्तों में ऐसी कई महिलायें भी शामिल हैं जिनके लड़ाई झगड़ों ने इस बार खूब सुर्खियां बटोरी.
पढ़ें- केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो
चलती गाड़ी में शराब पीते मेयर ने पकड़ा, जमकर हड़काया: इन सब मामलों में सबसे पहले बात ऋषिकेश की करते हैं. यहां कुछ युवा पर्यटक चलती गाड़ी में शराब को सेवन करते हुए घूम रहे थे. इन्होंने गाड़ी में तेज म्यूजिक भी बजाया था. ये पर्यटक हीरालाल मार्ग से अंबेडकर मार्ग की तरफ जा रहे थे, तभी ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं का उनसे सामना हो गया.ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं ने युवकों को रोककर उनसे बात की. पूछने पर इन लोगों ने बताया कि वे गंगा स्नान के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश आये थे. स्थानीय लोगों की भीड़ ने जैसे ही इन हुड़दंगी पर्यटकों को घेरा तो इनका नशा थोड़ा हल्का पड़ा, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मौके पर ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं ने इन पर्यटकों की जमकर क्लास लगाई. इसके बाद पुलिस इन्हें थाने ले गई. जिसके बाद इनकी गाड़ी सीज कर सभी का मेडिकल करवाया गया. इस दौरान ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं ने ऐसे पर्यटकों को नसीहत दी अगर मौज मस्ती के लिए आपको ऋषिकेश, हरिद्वार या उत्तराखंड आना है तो आप उत्तराखंड की सीमा में दाखिल ना हो.
पढ़ें- केदारनाथ दर्शन के बाद सोन नदी में कर रहे थे शराब पार्टी, पुलिस ने पढ़ाया मर्यादा का पाठ
केदार धाम की तलहटी में छलकाये जा रहे जाम: ऐसा नहीं है कि शराबी सिर्फ हरिद्वार और ऋषिकेश तक ही सीमित हैं. इन शराबियों और नशेड़ियों ने बाबा केदार की भूमि को भी नहीं छोड़ा. ये हुड़दंगी पर्यटक केदारनाथ मार्ग के किनारे, नदियों में हुड़दंग मचा रहे हैं. हाल ही में रुद्रप्रयाग में भी पुलिस ने 6 लोगों को ऐसा मर्यादा का पाठ पढ़ाया. ये सभी सोन नदी के पास वस्त्र उतारकर बीयर और शराब के जाम छलका रहे थे. तभी स्थानीय पुलिस ने सूचना पर इन पर्यटकों को पकड़ा. पुलिस ने इन छह लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करते हुए इन्हें मर्यादा का पाठ भी पढ़ाया.
किसी से कम नहीं रही लेडी डॉन: बात सिर्फ शराब पीने तक ही सीमित नहीं है. उत्तराखंड में खासकर गढ़वाल में चार धाम यात्रा और गंगा स्नान के लिए आई महिलाओं ने भी इस बार खूब उत्पात मचाया हुआ है. हरिद्वार से लेकर श्रीनगर, केदारनाथ और बदरीनाथ के रास्तों पर जगह-जगह पर जाम लगा हुआ है. जाम की वजह से हालात ऐसे बने हुए हैं कि मिनटों का सफर घंटों में तय हो रहा है. इस जाम की गर्मी की वजह से महिलाओं का पारा भी सातवें आसमान पर पहुंच रहा है. ऐसा ही कुछ ऋषिकेश मुनी की रेती में हुआ. जहां रॉन्ग साइड से आ रही कार में सवार महिला ने ऐसा हंगामा काटा कि पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. हुआ यूं कि तपोवन के पास रॉन्ग साइड से दिल्ली नंबर की गाड़ी आ रही थी. गाड़ी को होमगार्ड और कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बीच में ही रोक दिया. येह बात गाड़ी में सवार महिला को यह बिल्कुल भी रास नहीं आई. महिला ने गाड़ी से उतरकर पहले होमगार्ड से बदतमीजी की. उसके बाद पास में ही खड़े पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इतना ही नहीं महिला ने पुलिसकर्मी की वर्दी तक को पकड़ लिया. धूप में खड़े पुलिसकर्मियों से ये हरकत बर्दाश्त नहीं हुई. पुलिस ने महिला के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. हालांकि, बाद में महिला का गुस्सा शांत हो गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. महिला के हंगामे की वजह से कई किलोमीटर तक का जाम जो खुल सकता था, उसे खुलवाने में पुलिस को घंटों लग गए. बात महिला पर्यटक की हो रही है तो ऋषिकेश में ही एक और महिला की कहानी बीते दिनों खूब सुर्खियों में रही. हालांकि, यह महिला कहां की थी यह तो साफ नहीं हो पाया, लेकिन इतना जरूर है कि ऋषिकेश में इस महिला का वीडियो भी खूब चर्चाओं में रहा. दरअसल, कुछ पर्यटक जाम में फंसे हुए थे. तभी एक महिला ने स्थानीय युवक के साथ मारपीट शुरू कर देती है. बताया जा रहा है कि इन पर्यटकों की गाड़ी भी जाम में फंसी हुई थी. स्थानीय युवक या या ड्राइवर ने उन्हें गाड़ी आगे या पीछे करने के लिए कहा. जिसके बाद गाड़ी से उतरी महिला और उसके पुरुष मित्रों ने स्थानीय युवक की जमकर पिटाई की. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
पढ़ें- दिल्ली के 'माचो मैन' की शर्मिला बिष्ट ने उतारी थी 'हेकड़ी', हरिद्वार SSP ने किया सम्मानित
दिल्ली के पुलिसकर्मी ने भी तोड़ा कानून: जाम के झाम में दिल्ली का एक पुलिसकर्मी भी उस वक्त फंस गया जब सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके वह गंगा स्नान के लिए चला गया. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह जवान दिल्ली पुलिस का है या नहीं, मगर माचो मैन के रूप में अचानक ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मियों से भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. यहां महिला पुलिसकर्मी ने बिना किसी दबाव के दिल्ली पुलिस कर्मी के सिपाही का चालान काटा, साथ ही इस माचो मैन को सबक भी सिखाया. इसके बाद माचो मैन को सबक सिखाने वाली ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी को एसएसपी ने खुद सम्मानित किया.
पढ़ें- दिल्ली के 'माचो मैन' को महिला ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक, सड़क पर कार खड़ी करके कर रहा था बहस
पर्यटक ही नहीं, स्थानीय लोगों ने भी किया नाम बदनाम: ऐसा नहीं है कि हुड़दंग मचाने वालों में सिर्फ बाहर से आने वाले पर्यटक ही शामिल हैं. स्थानीय लोगों को भी यह समझना चाहिए के श्रद्धा भाव लेकर जो श्रद्धालु आ रहे हैं उनके साथ कम से कम सही से पेश आना चाहिए, लेकिन यह बात केदारनाथ में घोड़ा खच्चर का काम करने वाले कुछ लोग शायद भूल गए. यही कारण है कि केदारनाथ मार्ग से नीचे लौट रहे कुछ पर्यटक को सिर्फ इसी बात पर पीटना शुरू कर दिया कि उन श्रद्धालुओं ने घोड़े खच्चरों पर लादे जा रहे बोझ को लेकर खच्चर मालिक को जरा सा टोक दिया. यह बात स्थानीय लोगों को रास नहीं आई. जिसके बाद उन्होंने महिपालपुर दिल्ली के पर्यटक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान पर्यटक की बेटी लगातार उनसे हाथ जोड़कर विनती कर रही, मगर किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कई लोगों को के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही घोड़ा खच्चर संचालकों का लाइसेंस भी निरस्त किया गया.
पढ़ें- 'माचो मैन' के बाद पुलिसकर्मियों से भिड़ी दिल्ली की 'लेडी डॉन', जमकर हुआ हंगामा, मुकदमा दर्ज
क्या बोले पुलिस अधिकारी: इन सभी मामलो को लेकर उत्तराखंड पुलिस गंभीर है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा हम लगातार ऑपरेशन मर्यादा के तहत ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में कोई भी अगर हुड़दंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही नशे को लेकर उन्होंने कहा पुलिस इस पर भी कड़ी नजर बनाये हुए है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा प्रदेश में लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग और पेट्रोलिंग के जरिये शरारती तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है.