हल्द्वानी: देशभर के साथ उत्तराखंड में भी होलिक दहन मनाया जा रहा है. इस मौके पर हल्द्वानी और मसूरी में होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुबह से ही महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में होलिका माता की पूजा-अर्चना की और देर शाम होलिका का दहन किया गया. होली से पहले होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
हल्द्वानी में कई जगहों पर होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों ने जलती हुई होलिका में अनाज डालकर अपने और परिवार की सुख-शांति की कामना की. वहीं, होलिका दहन के बाद एक-दूसरे को होली की बधाइयां दीं.
ये भी पढ़ें: होलिका दहन एवं होली के चमत्कारी उपाय!
मसूरी में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर सामाजिक और राजनीतिक संगठन अपने-अपने स्तर से होली पर्व को मनाने का काम कर रहे हैं. लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वहीं होली के चलते मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. जिससे स्थानीय लोगों में भी खुशी है. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.