विकासनगर: कोतवाली विकासनगर इलाके में पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 25.50 ग्राम स्मैक और स्मैक बेजकर कमाए गए 3600 रुपए बरामद हुए हैं. आरोपित महिला काफिया हिस्ट्रीशीटर बुरहान की पत्नी है.
जानकारी के मुताबिक विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुलवंत सिंह ने क्षेत्र में अवैध नशे की रोकथाम के लिए अभियान चलाया था, जिसके लिए थाना स्तर पर एक टीम भी गठित की गई थी. टीम ने विशाल कॉलोनी जीवनगढ़ ने काफिया को गिरफ्तार किया. काफिया के पास से पुलिस को 25. 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
पुलिस के मुताबिक, काफिया पहले भी स्मैक तस्करी के आरोपी में जेल जा चुका है. इससे पहले भी काफिया और उसका पति बुरहान स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं.