देहरादून: डालनवाला क्षेत्र में आवंटित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के आवासीय भवनों के फ्लैट को तोड़कर मस्जिद और मदरसा बनाने के मामले में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. इसे सील करने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने एमडीडीए कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे. हिंदू संगठनों की भीड़ के बाद पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने हिंदू संगठनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और हिंदू संगठनों की जबरदस्त नोकझोंक भी हुई.
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मानें तो डालनवाला क्षेत्र में बनी मस्जिद को लेकर एमडीडीए से लगातार विरोध जताया जा रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि आवंटित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के आवासीय भवनों के फ्लैट को तोड़कर मस्जिद और मदरसा बना दिया गया है. एडीएम प्रशासन के निर्देश पर एमडीडीए ने सीलिंग के आदेश दिए थे, लेकिन कार्यवाही को भवन स्वामी के शपथ पत्र पर एमडीडीए ने स्थगित कर दिया. जिसका कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इसके लिए वे आज एमडीडीए पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर भवन को सील नहीं किया गया तो 18 अगस्त को इससे भी जबरदस्त देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा.
पढे़ं- धामी सरकार के फैसले के बाद फिर से चर्चाओं में यूनिफॉर्म सिविल कोड, जानिए क्या कहते हैं जानकार
बता दें, 17 अप्रैल को डालनवाला स्थित एमडीडीए कॉलोनी में रहने वाले राजकिशोर बलोदी ने जन शिकायत निवारण दिवस में जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की थी. एमडीडीए की ओर से आवंटित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में आवासीय भवन 192-193 को तोड़कर मस्जिद और मदरसा बना दिया गया. इसमें सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जा रही है. एडीएम प्रशासन के निर्देश पर एमडीडीए ने 31 जुलाई को निर्माण सील करने के आदेश पारित किए. मगर कार्रवाई से एक दिन पहले रविवार को ही भवन स्वामी के शपथ पत्र पर एमडीडीए ने इस कार्रवाई को स्थगित कर दिया.
पढे़ं- Uniform Civil Code in Uttarakhand: विरोध और विवादों के बीच अंतिम चरण में यूसीसी का काम, जल्द होगा लागू
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मुकेश आनंद ने बताया एमडीडीए के आवासीय आवंटन भवन में पिछले 13 साल से एक मस्जिद चल रही है. मस्जिद को हटाने के लिए हिंदू संगठनों के लोग पिछले कई सालों से लगे हुए हैं. इस मस्जिद के कारण उसे क्षेत्र में हिंदुओं का पलायन हो गया है. संगठन ने जिला प्रशासन से मस्जिद को हटाने की मांग की. संगठन की बार-बार मांग करने और हाईकोर्ट जाने के बाद भी आदेश आने पर एमडीडीए विभाग आदेशों की अवहेलना कर रहा है. साथ एडीएम देहरादून ने भी मस्जिद को सील करने के आदेश दिए, मगर एमडीडीए अधिकारी ने छुट्टी के दिन कार्यालय को खोलकर एक सप्ताह का समय दे दिया.
पढे़ं- UCC पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील का 'असर', दून की माजरा मस्जिद से दिया गया 'संदेश'
क्या कहते हैं MDDA उपाध्यक्ष: वहीं, पूरे मामले पर एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि आवास को साल 2013 में मस्जिद का रूप दिया गया. यह आवासीय इलाका है और यहां बाहर से लोग आकर नमाज पढ़ते हैं जिससे कॉलोनी वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. विभाग ने इस मामले में चालान की कार्रवाई की है. सीलिंग के भी आदेश दिए गए हैं. जिसके नाम से भवन का आवंटन हुआ था उनके द्वारा एक शपथ पत्र दिया गया है कि वह भवन को आवासीय स्वरूप में बदल देंगे. साथ ही उन्होंने यहां किसी भी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम न आयोजित करने की बात कही है.