ETV Bharat / state

दीवारों पर देवी-देवताओं की पेंटिंग बनाने के खिलाफ हिंदू संगठन, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने दर्ज करवाया मुकदमा - देहरादून हिंदी समाचार

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में देवी देवताओं की पेंटिग बनाने पर हिंदू संगठनों में खासा रोष है. संगठन द्वारा पेंटिंग्स हटाने पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने मामला दर्ज कराया.

dehradun
पेंटिग प्रतियोगिता को लेकर हिंदू संगठनों में खासा रोष
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 3:09 PM IST

देहरादून: राजधानी में इन दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बाउंड्री वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता हो रहा है. इसका मकसद शहर को सुंदर बनाना है, लेकिन हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. इसके खिलाफ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. हिंदू संगठनों ने दीवारों पर बनी भगवान की कलाकृतियों पर स्प्रे कर अपना विरोध जताया. वहीं इस कार्रवाई के खिलाफ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी की शिकायत पर शहर कोतवाली में हिंदू संगठनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पेंटिग प्रतियोगिता को लेकर हिंदू संगठनों में खासा रोष

बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के दर्शनलाल चौक और यमुना कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों की सरकारी दीवारों पर उत्तराखंड लोक संस्कृति, वाइल्ड लाइफ, धार्मिक स्थल, हेरिटेज स्थल सहित कई देवी-देवताओं की कलाकृतियां उकेरी गई हैं. हिंदू संगठनों ने दीवारों पर बनाई जा रही भगवान की कलाकृतियों पर विरोध जताया है.

उनका कहना है कि देवी-देवताओं की जो पेंटिंग्स को राहगीर खराब कर रहे हैं. ऐसे में दीवारों पर बनी देवी-देवताओं की पेंटिंग्स बनाना ठीक नहीं हैं. इसी के चलते बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता दीवारों पर बनने वाली भगवान की कलाकृतियों को स्प्रे से हटाने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व BDC सदस्य निकला स्मैक तस्कर, पुलिस ने भेजा जेल

वहीं, बुद्धा चौक के सामने भगवान शिव की बनी हुई पेंटिंग को हिंदू संगठनों द्वारा हटाने पर इसे बनाने वाली छात्रा ने इसका विरोध किया. हिंदू संगठन का कहना है कि इस तरह की पेंटिंग को लोग कई तरह से खराब कर सकते हैं ऐसे में ऐसी पेंटिंग को बनाने नहीं देंगे.

हिंदू संगठनों ने स्मार्ट सिटी प्रशासन को इस बात की हिदायत दी है कि वह शहर की दीवारों में देवी देवताओं, धार्मिक स्थान, संतों के चित्रों को नहीं हटाया गया तो तो वो इसे अपने स्तर से हटाएंगे. स्मार्ट सिटी परियोजना की ओर से हिंदू संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

देहरादून: राजधानी में इन दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बाउंड्री वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता हो रहा है. इसका मकसद शहर को सुंदर बनाना है, लेकिन हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई है. इसके खिलाफ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. हिंदू संगठनों ने दीवारों पर बनी भगवान की कलाकृतियों पर स्प्रे कर अपना विरोध जताया. वहीं इस कार्रवाई के खिलाफ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जनसंपर्क अधिकारी प्रेरणा ध्यानी की शिकायत पर शहर कोतवाली में हिंदू संगठनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पेंटिग प्रतियोगिता को लेकर हिंदू संगठनों में खासा रोष

बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के दर्शनलाल चौक और यमुना कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों की सरकारी दीवारों पर उत्तराखंड लोक संस्कृति, वाइल्ड लाइफ, धार्मिक स्थल, हेरिटेज स्थल सहित कई देवी-देवताओं की कलाकृतियां उकेरी गई हैं. हिंदू संगठनों ने दीवारों पर बनाई जा रही भगवान की कलाकृतियों पर विरोध जताया है.

उनका कहना है कि देवी-देवताओं की जो पेंटिंग्स को राहगीर खराब कर रहे हैं. ऐसे में दीवारों पर बनी देवी-देवताओं की पेंटिंग्स बनाना ठीक नहीं हैं. इसी के चलते बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता दीवारों पर बनने वाली भगवान की कलाकृतियों को स्प्रे से हटाने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व BDC सदस्य निकला स्मैक तस्कर, पुलिस ने भेजा जेल

वहीं, बुद्धा चौक के सामने भगवान शिव की बनी हुई पेंटिंग को हिंदू संगठनों द्वारा हटाने पर इसे बनाने वाली छात्रा ने इसका विरोध किया. हिंदू संगठन का कहना है कि इस तरह की पेंटिंग को लोग कई तरह से खराब कर सकते हैं ऐसे में ऐसी पेंटिंग को बनाने नहीं देंगे.

हिंदू संगठनों ने स्मार्ट सिटी प्रशासन को इस बात की हिदायत दी है कि वह शहर की दीवारों में देवी देवताओं, धार्मिक स्थान, संतों के चित्रों को नहीं हटाया गया तो तो वो इसे अपने स्तर से हटाएंगे. स्मार्ट सिटी परियोजना की ओर से हिंदू संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

Last Updated : Feb 22, 2020, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.