देहरादून: वसंत विहार थाना क्षेत्र के अनुराग चौक के पास सहारनपुर से भाग कर आये लड़का और लड़की को सहारनपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया. मामले का पता चलते ही एक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने वसंत विहार थाने में जमकर हंगामा किया. वहीं, सहारनपुर पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है.
बता दें की सहारनपुर में एक लड़की रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने सहारनपुर के थाना मंडी में लड़की के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. सहारनपुर पुलिस को लड़की की लोकेशन देहरादून में मिली थी. साथ ही यह भी मालूम चला कि वह देहरादून के एक अधिकारी के बेटे के साथ है. उन्हें तलाशते हुए सहारनपुर पुलिस देहरादून पहुंची. बताया जा रहा है कि दोनों बालिग हैं और उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली है. वहीं लड़की गैर समुदाय से बताई जा रही है.
पढे़ं- सोनिया और राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस मुखर, बाबा रामदेव के खिलाफ दी तहरीर
वहीं, पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि सहारनपुर पुलिस ने वसंत विहार थाने की पुलिस की मदद से दोनों को पकड़ने के बाद लड़के और उसके परिजनों के साथ हाथापाई की. जिसके भनक लगते ही कुछ हिंदूवादी संगठनों ने वसंत विहार थाने पहुंच इसका जमकर विरोध किया.
सीओ सिटी शेखर सियाल ने बताया कि हंगामे की सूचना मिलते ही वसंत बिहार थाने में पहुंचकर मामले को शांत करवाया गया. उन्होंने बताया कि संबंधित मुकदमा सहारनपुर जिले में दर्ज है. सहारनपुर पुलिस उसी मुकदमे के सिलसिले में उन्हें ले गई है. वहीं, उन्होंने मारपीट के आरोपों को गलत बताया है.