देहरादून: हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए कल्याण कोष भी लॉन्च किया. प्रेम चंद ने आयोजन के दौरान पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के चौथे स्तंभ को सरकार को हमेशा आइना दिखाते रहना चाहिए. साथ ही फेक न्यूज से भी बचना चाहिए.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने वाले छात्रों को ये ख्याल रखना चाहिए कि वो किसी भी तरह की गलत खबरों को बढ़ावा न दें. साथ ही सभी वर्गों के अधिकारों को आगे रखते हुए सरकार की नीतियों की भी आलोचना करें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से खबरों का गलत प्रचार प्रसार होता है, उस पर भी रोक लगाना, जनता को गलत संदेशों से बचाना पत्रकार की जिम्मेदारी होती है.
पढ़ें- UTTARAKHAND BOARD: इस बार भी लड़कियों का रहा दबदबा, 10वीं और 12वीं में मारी
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बताया कि प्रेस क्लब सदस्यों के लिये जो कल्याण कोष की लॉन्चिंग की है, वो पत्रकारों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन, बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद रहे.