ETV Bharat / state

उत्तराखंड के पहाड़ों में भारी बारिश का कहर, मलबा आने से जगह-जगह बंद हो रहे मार्ग - भारी बारिश का कहर

पहाड़ों पर भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे व्यासी, तोताघाटी, महादेव चट्टी में मलबा आने से बंद हो गया है. हाईवे को खोलने का काम जारी है. वहीं, भारी बारिश के कारण विकासनगर में कालसी चकराता हाईवे भी दो बार बंद हो गया.

Uttarakhand
उत्तराखंड बारिश
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 11:46 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 11:56 AM IST

विकासनगर/ऋषिकेश/श्रीनगर: पहाड़ों में हो रही बारिश का असर लोगों के दैनिक जीवन पर पड़ रहा है. बारिश के चलते जगह-जगह मार्ग बंद होने से वाहनों के पहिये थम गए. यही हालत इस समय NH 58 (ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे) के हैं. ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच हाईवे तीन जगह अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं.

बीती देर शाम से ही व्यासी, तोताघाटी, महादेव चट्टी में पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया है. इसके चलते हाईवे पर बड़े और छोटे वाहन ले जाना असंभव हो गया है. फिलहाल प्रशासन लोगों को वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की हिदायत दे रहा है.

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी ने बताया कि व्यासी, तोताघाटी की तरफ लैंडस्लाइड के कारण मलबा रोड पर आ गया है, जिसे हटाने के लिए जेसीबी सहायता ली जा रही है. कोशिश होगी कि जल्द से जल्द मार्ग से मलबा हटा कर यातायात को सुचारू किया जा सके.

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर फंसे रहे वाहन.

कालसी चकराता मोटर मार्ग जगह-जगह बंद: गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण कालसी चकराता मोटर मार्ग जगह-जगह बंद हो गया, जिसके चलते देर रात्रि को वाहन मार्ग पर फंसे रहे. वहीं लोक निर्माण विभाग ने देर रात को जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने का लगातार प्रयास कर किया, जिसके बाद रात 3 बजे मार्ग को खोल दिया गया.
पढ़ें- भारी बारिश और अवैध खनन से सुखरौ पुल के स्पान में आया गैप, जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार

असनाडी व जजरेड़ की पहाड़ी से हुए भूस्खलन के चलते मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसके चलते मार्ग दोबारा बंद हो गया. आज सुबह 6 बजे ही लोक निर्माण विभाग ने दो जेसीबी मशीनें से मलबा हटाया, जिसके बाद सुबह करीब 10 बजे यातायात के लिए मार्ग सुचारू किया गया.

अलकनंदा झूला पुल जर्जर होने से क्षेत्रवासियों में रोष: श्रीनगर में जर्जर अलकनंदा झूला पुल की सुध नहीं लिए जाने से आक्रोशित नगरवासियों ने यहां क्षेत्रीय विधायक व पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एक हफ्ते में पुल निर्माण का काम शुरू न किये जाने पर इस पर आवागमन पूरी तरह ठप किये जाने की चेतावनी दी है. साथ ही डीएम व पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को ज्ञापन भी भेजा है.

विकासनगर/ऋषिकेश/श्रीनगर: पहाड़ों में हो रही बारिश का असर लोगों के दैनिक जीवन पर पड़ रहा है. बारिश के चलते जगह-जगह मार्ग बंद होने से वाहनों के पहिये थम गए. यही हालत इस समय NH 58 (ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे) के हैं. ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच हाईवे तीन जगह अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं.

बीती देर शाम से ही व्यासी, तोताघाटी, महादेव चट्टी में पहाड़ी से बड़े बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हो गया है. इसके चलते हाईवे पर बड़े और छोटे वाहन ले जाना असंभव हो गया है. फिलहाल प्रशासन लोगों को वैकल्पिक मार्गों के प्रयोग की हिदायत दे रहा है.

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी ने बताया कि व्यासी, तोताघाटी की तरफ लैंडस्लाइड के कारण मलबा रोड पर आ गया है, जिसे हटाने के लिए जेसीबी सहायता ली जा रही है. कोशिश होगी कि जल्द से जल्द मार्ग से मलबा हटा कर यातायात को सुचारू किया जा सके.

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर फंसे रहे वाहन.

कालसी चकराता मोटर मार्ग जगह-जगह बंद: गुरुवार को हुई भारी बारिश के कारण कालसी चकराता मोटर मार्ग जगह-जगह बंद हो गया, जिसके चलते देर रात्रि को वाहन मार्ग पर फंसे रहे. वहीं लोक निर्माण विभाग ने देर रात को जेसीबी लगाकर मार्ग खोलने का लगातार प्रयास कर किया, जिसके बाद रात 3 बजे मार्ग को खोल दिया गया.
पढ़ें- भारी बारिश और अवैध खनन से सुखरौ पुल के स्पान में आया गैप, जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार

असनाडी व जजरेड़ की पहाड़ी से हुए भूस्खलन के चलते मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसके चलते मार्ग दोबारा बंद हो गया. आज सुबह 6 बजे ही लोक निर्माण विभाग ने दो जेसीबी मशीनें से मलबा हटाया, जिसके बाद सुबह करीब 10 बजे यातायात के लिए मार्ग सुचारू किया गया.

अलकनंदा झूला पुल जर्जर होने से क्षेत्रवासियों में रोष: श्रीनगर में जर्जर अलकनंदा झूला पुल की सुध नहीं लिए जाने से आक्रोशित नगरवासियों ने यहां क्षेत्रीय विधायक व पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने एक हफ्ते में पुल निर्माण का काम शुरू न किये जाने पर इस पर आवागमन पूरी तरह ठप किये जाने की चेतावनी दी है. साथ ही डीएम व पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को ज्ञापन भी भेजा है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.