ETV Bharat / state

कोरोना का गढ़ बन रहा हरिद्वार, संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो अब हरिद्वार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हो गये हैं.

haridwar corona news
देहरादून कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 1:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ ही संक्रमण को लेकर जिलों की स्थिति में भी बदलाव हो रहा है. राज्य में संक्रमण की शुरुआत से ही लगातार सबसे ज्यादा मामलों के लिए चिंताजनक स्थिति में रहने वाले राजधानी देहरादून को भी अब हरिद्वार जिले ने पछाड़ दिया है. अब संक्रमित मामलों के लिए हरिद्वार नंबर एक पर आ गया है.

राजधानी देहरादून कोरोना के संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना से ज्यादा मामले देहरादून में ही दिखाई दिए हैं. लेकिन अब संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच स्थितियां बदलने लगी हैं. प्रदेश में अब कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार जिले में हो चुके हैं. मौजूदा कुल आंकड़ों के अनुसार देहरादून जिले में अब तक 2,655 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. उधर, हरिद्वार जिले में कुल 3,206 कोरोना संक्रमित हैं.

पढ़ें- यौन उत्पीड़न केस: विधायक ने दर्ज कराया बयान, महिला का आरोप- मुंह बंद रखने के लिये ऑफर हुए 25 लाख

अगर प्रदेश की स्थिति पर गौर करें तो राज्य में अब तक 13,225 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह देखा जाए तो करीब 25% कोरोना संक्रमण के मामले अकेले हरिद्वार जिले से ही मिले हैं. हालांकि, अब भी कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में देहरादून सबसे आगे ही है. राजधानी देहरादून में अब तक 94 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, जो कि कुल 178 मौतों में 50% से भी ज्यादा है. वहीं, हरिद्वार का नंबर इसमें तीसरे स्थान पर है. दूसरे नंबर पर नैनीताल जिले में मौत हुई हैं. यहां कुल 37 मरीज जबकि हरिद्वार में कुल 21 मरीजों की मौत हुई है.

देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के साथ ही संक्रमण को लेकर जिलों की स्थिति में भी बदलाव हो रहा है. राज्य में संक्रमण की शुरुआत से ही लगातार सबसे ज्यादा मामलों के लिए चिंताजनक स्थिति में रहने वाले राजधानी देहरादून को भी अब हरिद्वार जिले ने पछाड़ दिया है. अब संक्रमित मामलों के लिए हरिद्वार नंबर एक पर आ गया है.

राजधानी देहरादून कोरोना के संक्रमण को लेकर सबसे ज्यादा संवेदनशील रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना से ज्यादा मामले देहरादून में ही दिखाई दिए हैं. लेकिन अब संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच स्थितियां बदलने लगी हैं. प्रदेश में अब कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार जिले में हो चुके हैं. मौजूदा कुल आंकड़ों के अनुसार देहरादून जिले में अब तक 2,655 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. उधर, हरिद्वार जिले में कुल 3,206 कोरोना संक्रमित हैं.

पढ़ें- यौन उत्पीड़न केस: विधायक ने दर्ज कराया बयान, महिला का आरोप- मुंह बंद रखने के लिये ऑफर हुए 25 लाख

अगर प्रदेश की स्थिति पर गौर करें तो राज्य में अब तक 13,225 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह देखा जाए तो करीब 25% कोरोना संक्रमण के मामले अकेले हरिद्वार जिले से ही मिले हैं. हालांकि, अब भी कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में देहरादून सबसे आगे ही है. राजधानी देहरादून में अब तक 94 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, जो कि कुल 178 मौतों में 50% से भी ज्यादा है. वहीं, हरिद्वार का नंबर इसमें तीसरे स्थान पर है. दूसरे नंबर पर नैनीताल जिले में मौत हुई हैं. यहां कुल 37 मरीज जबकि हरिद्वार में कुल 21 मरीजों की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.