ETV Bharat / state

ऋषिकेशः PM को भेजा पत्र तो पूरी हुई अधिवक्ताओं की मांग, जानिए क्या है पूरा मामला

ऋषिकेश तहसील परिसर में एक हाईटेक शौचालय बनाया जाएगा. जिसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है.

rishikesh news
ऋषिकेष नगर निगम
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 7:45 PM IST

ऋषिकेशः तहसील परिसर में जल्द ही हाईटेक शौचालय का निर्माण किया जाएगा. इससे पहले अधिवक्ताओं ने शौचालय निर्माण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा था, जो अब पूरी होती नजर आ रही है. वहीं, नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं और उप जिलाधिकारी ने भूमि का चयन कर लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही शौचालय से संबंधित समस्याएं दूर होंगी.

बता दें कि ऋषिकेश तहसील में बेहतर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही अधिवक्ताओं के लिए भी किसी भी प्रकार के शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. जिसके बाद अधिवक्ताओं ने शौचालय निर्माण की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा था. वहीं, ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं तहसील परिसर पहुंची. जहां पर उन्होंने उप जिलाधिकारी के साथ शौचालय के लिए भूमि का चयन किया.

ऋषिकेष तहसील परिसर में बनेगा हाईटेक शौचालय.

ये भी पढ़ेंः एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, रिहायशी भवन को कमर्शियल में इस्तेमाल करने पर 7 कमरे सील

ऋषिकेश नगर निगम मेयर ममगाईं ने बताया कि तहसील परिसर में पहले से ही अधिवक्ताओं के लिए सुलभ शौचालय का प्रस्ताव पारित किया जा चुका था, लेकिन भूमि की दिक्कतों की वजह से शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सका. उन्होंने उप जिलाधिकारी प्रेमलाल से वार्ता कर तहसील परिसर में शौचालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी. जिसे उप जिलाधिकारी ने स्वीकार कर लिया है. साथ ही उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में भूमि का निरीक्षण कर उसका चयन कर लिया गया है. आगामी 2 महीने के भीतर तहसील परिसर में हाईटेक सुलभ शौचालय का निर्माण करा दिया जाएगा.

ऋषिकेशः तहसील परिसर में जल्द ही हाईटेक शौचालय का निर्माण किया जाएगा. इससे पहले अधिवक्ताओं ने शौचालय निर्माण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा था, जो अब पूरी होती नजर आ रही है. वहीं, नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं और उप जिलाधिकारी ने भूमि का चयन कर लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही शौचालय से संबंधित समस्याएं दूर होंगी.

बता दें कि ऋषिकेश तहसील में बेहतर शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. साथ ही अधिवक्ताओं के लिए भी किसी भी प्रकार के शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. जिसके बाद अधिवक्ताओं ने शौचालय निर्माण की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा था. वहीं, ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं तहसील परिसर पहुंची. जहां पर उन्होंने उप जिलाधिकारी के साथ शौचालय के लिए भूमि का चयन किया.

ऋषिकेष तहसील परिसर में बनेगा हाईटेक शौचालय.

ये भी पढ़ेंः एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई, रिहायशी भवन को कमर्शियल में इस्तेमाल करने पर 7 कमरे सील

ऋषिकेश नगर निगम मेयर ममगाईं ने बताया कि तहसील परिसर में पहले से ही अधिवक्ताओं के लिए सुलभ शौचालय का प्रस्ताव पारित किया जा चुका था, लेकिन भूमि की दिक्कतों की वजह से शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा सका. उन्होंने उप जिलाधिकारी प्रेमलाल से वार्ता कर तहसील परिसर में शौचालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी. जिसे उप जिलाधिकारी ने स्वीकार कर लिया है. साथ ही उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में भूमि का निरीक्षण कर उसका चयन कर लिया गया है. आगामी 2 महीने के भीतर तहसील परिसर में हाईटेक सुलभ शौचालय का निर्माण करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.