देहरादून: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसके मद्देनदर डीजीपी अशोक कुमार ने राज्य के चार जिलों नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून में हाई अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी ने जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं.
आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंकी आसपास के सीमावर्ती प्रदेशों में घुसपैठ कर सकते हैं. दिल्ली में हुई घटना के बाद उत्तराखंड सरकार व पुलिस महकमा सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त मुस्तैदी बरतते हुए हरकत में आ गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद प्रदेश की सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी बढ़ाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि, हरिद्वार में कुंभ के मद्देनजर ATS सहित सुरक्षा तंत्र की चौकसी बढ़ाकर और कड़ी निगरानी की जा रही है. इतना ही नहीं हाई अलर्ट घोषित किए गए सभी जिलों में सीमाओं पर चौकसी करने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भी पैनी नजर रखने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक एहतियातन राज्य के चार जनपदों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को देखते हुए पुलिस की सभी सुरक्षा तंत्र मुस्तैदी के साथ पैनी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए हुए हैं.
पढ़ें: किसानों के साथ सरकार को बैठक जारी रखनी चाहिए : पंजाब सीएम
बता दें कि, राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार को शाम साढ़ें 5 बजे करीब एक धमका हुआ. आसपास खड़ी गाड़ियों के कांच टूट गए. इस धमाके को इजराइल ने आतंकी हमला करार दिया. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और इलाके को सील कर छानबीन कर रही हैं.