ETV Bharat / state

बाजारों में दिखने लगी होली की रौनक, दुकानों में हर्बल रंगों की काफी डिमांड

ऋषिकेश के बाजार भी ग्राहकों की मांग के अनुसार हर्बल रंगों से सजे है. साथ ही इस बार छोटे बच्चों के लिए बाजारों में कार्टून सीरीज की पिचकारियों की भरमार है.

author img

By

Published : Mar 15, 2019, 6:38 PM IST

Updated : Mar 15, 2019, 11:44 PM IST

होली की रौनक

ऋषिकेश: रंगों के त्योहार होली की रौनक अब धीरे-धीरे बाजारों में दिखने लगी है. स्थानीय दुकानों में होली के रंग, पिचकारी और अन्य सामान सजने लगे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार लोग सिंथेटिक रंगों की जगह हर्बल गुलाल को तरजीह दे रहे हैं. क्योंकि ये हर्बल कलर चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचाते और स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छे है.

होली की रौनक

पढ़ें-'भगत' ने बढ़ाई 'भगत' की मुश्किलें, नैनीताल लोकसभा सीट से ठोकी ताल

होली के त्योहार अब कुछ ही दिन नजदीक है. ऐसे में लोगों ने इस त्योहार को मनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. ऋषिकेश के बाजार भी ग्राहकों की मांग के अनुसार हर्बल रंगों से सजे है. साथ ही इस बार छोटे बच्चों के लिए बाजारों में कार्टून सीरीज की पिचकारियों की भरमार है. इसमें छोटा भीम, स्पाइडर मैन, मिकी माउस, डोरेमोन जैसी पिचकारियों की ब्रिकी जोरों पर है.

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस बार लोगों का रुझान हर्बल कलर की तरफ ज्यादा है. लिहाज डिमांड को देखते हुए हर्बल गुलाल को व्यापारियों द्वारा लाया गया है. यह लोगों की पहली पसंद है और लोग अब स्वस्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं. सिंथेटिक रंगों की मांग अब काफी कम है.

ऋषिकेश: रंगों के त्योहार होली की रौनक अब धीरे-धीरे बाजारों में दिखने लगी है. स्थानीय दुकानों में होली के रंग, पिचकारी और अन्य सामान सजने लगे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार लोग सिंथेटिक रंगों की जगह हर्बल गुलाल को तरजीह दे रहे हैं. क्योंकि ये हर्बल कलर चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचाते और स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छे है.

होली की रौनक

पढ़ें-'भगत' ने बढ़ाई 'भगत' की मुश्किलें, नैनीताल लोकसभा सीट से ठोकी ताल

होली के त्योहार अब कुछ ही दिन नजदीक है. ऐसे में लोगों ने इस त्योहार को मनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. ऋषिकेश के बाजार भी ग्राहकों की मांग के अनुसार हर्बल रंगों से सजे है. साथ ही इस बार छोटे बच्चों के लिए बाजारों में कार्टून सीरीज की पिचकारियों की भरमार है. इसमें छोटा भीम, स्पाइडर मैन, मिकी माउस, डोरेमोन जैसी पिचकारियों की ब्रिकी जोरों पर है.

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस बार लोगों का रुझान हर्बल कलर की तरफ ज्यादा है. लिहाज डिमांड को देखते हुए हर्बल गुलाल को व्यापारियों द्वारा लाया गया है. यह लोगों की पहली पसंद है और लोग अब स्वस्थ्य के प्रति जागरुक हो रहे हैं. सिंथेटिक रंगों की मांग अब काफी कम है.

Intro:ऋषिकेश--होली रंगों का त्यौहार है इस बार लोगो का रुझान हर्बल गुलाल और हर्बल के रंगों पर ज्यादा है लोग सिंथेटिक रगों से परहेज कर रहे है क्योकि सिंथेटिक रंग चेहरे को नुकसान पंहुचाते है बाजार भी ग्राहकों की मांग के अनुरूप ही हर्बल रंगों से सजे है जबकि बाजार में बच्चों की पसंद स्पाइडरमैन , डोरेमोन , और शक्तिमान जैसी पिचकारीयो की भरमार है।




Body:वी/ओ--होली के लिए ऋषिकेश में बाजार सजने लगे है बाजार में तरह तरह के हर्बल गुलाल और कई तरह की पिचकारियाँ बच्चों को लुभा रही है, दुकानदारों का कहना है की बाजार में मांग के अनुसार ही बच्चों की पसंद वाली स्पाइडरमैन , डोरेमोन , और शक्तिमान जैसी पिचकारीयो की भरमार है दुकानदारों का कहना है की इस बार खास कर लोग हर्बल रंगों की मांग कर रहे है और कैमिकल रंगों से दूरी बनाते हुए हर्बल गुलाल की मांग कर रहे हैं
होली रंगों का त्यौहार है इसलिए लोग गुलाल की खरीददारी भी कर रहे है लेकिन इस बार हर्बल रंगों का ज्यादा जोर है लोगो का कहना है की हर्बल रगों की होली ही खेली जायेगी क्योकि हर्बल रंग से चेहरे को कोई नुक्सान नहीं होता है।

बाईट ---रामकुमार संगर (स्थानीय निवासी )
बाईट---राजू बत्रा(स्थानीय निवासी)
बाईट---रेखा बत्रा (व्यापारी )




Conclusion:वी/ओ--होली प्यार और सोहार्द का त्यौहार है लोग बीती बाते भुलाकर एक दूसरे से गले मिलकर गुलाल लगाकर शुभकामनाये भी देते है ऐसे में इस बार सभी लोग हर्बल होली खेलकर लोगो को शुभकामनाये देने की अच्छी शुरुआत करने जा रहे है।

वाकथ्रू--विनय पाण्डेय
Last Updated : Mar 15, 2019, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.