देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में कुछ दिनों की राहत के बाद आज एक बार फिर से आसमानी आफत बरसी है. सोमवार सुबह से ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बारिश, भूस्खलन, जलभराव की खबरें आने लगी. कई जगहों पर मौसम की मनमानी से लोगों की परेशानियां बढ़ गई. राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गये, जिन्हें खोलने में शासन और प्रशासन के पसीने छूट गये. टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, थराली और मसूरी में बारिश ने जमकर कहर बरपाया. आइए आपको सिलसिलेवार आफत की इस बारिश के बारे में बताते हैं.
चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. जिसे 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया. थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के पास भी एक हादसा हुआ. यहां गदेरे में बाइक समेत एक युवक बह गया. जिसकी तलाश जारी है. वहीं, जिले के अन्य हिस्सों से भी राजमार्ग बंद होने और भूस्खलन की खबरें आ रही हैं.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों के साथ हैं. मैं सभी प्रभावित क्षेत्रों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद के लिए हाथ बढ़ाने की अपील करता हूं'.
पढ़ें- मसूरी के रिहायशी इलाके में गुलदार की आहट, दहशत में लोग
वहीं, बारिश के कारण श्रीनगर-रुद्रप्रयाग मार्ग सिरोबगड़ पास 2 घंटे मार्ग बाधित रहा, जिसे भी बमुश्किल खोला गया. बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे भी जगह-जगह पर बाधित हुआ है. बात अगर केदारनाथ की करें तो यहां हाईवे पर स्थित डेंजर जोन सक्रिय हो गये हैं. लगातार हो रही बारिश से मंदाकिनी एवं अलकनंदा नदियों को जलस्तर बढ़ गया है.
पढ़ें- आजादी के बाद पहली बार कुणजेठी गांव में पहुंची सड़क, ग्रामीणों में खुशी
उत्तरकाशी में भी बारिश की वजह से गंगोत्री हाईवे रतूड़ी सेरा के पास बंद रहा. जिसके कारण हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. इस दौरान भूस्खलन की घटना भी हुई. यमुनोत्री हाईवे भी फेडी के पास मलबा आने बाधित रहा. साथ ही जनपद के 10 ग्रामीण संपर्क मार्ग भी बाधित हो गये हैं.
पढ़ें- पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन कर लौटते समय नाले में बहे बाइक सवार, युवती की मौत
टिहरी में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. कीर्तिनगर ब्लॉक में तेज बारिश के कारण सड़क पर खड़ी कार उफनते गदेरे में बह गई. वहीं, डोबरा चांठी पुल के पास भी भारी मलबा आ गया. जिसके कारण यहां 50 वाहन फंस गए थे, जिन्हें घंटों बाद सही सलामत निकाला गया. चंबा में भी बारिश के कारण सुमन कॉलोनी में एक दीवार गिर गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
पढ़ें- उत्तराखंड में आफत की बारिश, कहीं मकान जमींदोज तो कहीं फंसे वाहन
मसूरी में भी लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. देहरादून-मसूरी मार्ग भी किंक्रेग के पास मलबा आने से बंद हो गया. जिससे ये मार्ग घंटों बाधित रहा. सूचना पर मौके पर पहुंची पीडब्ल्यूडी की टीम ने जेसीबी से मलबा हटाया, तब जाकर यातायात सुचारू हुआ.
पढ़ें- टिहरी में देखते ही देखते उफनते नाले में बह गई कार, डोबरा चांठी पर फंसे 50 वाहन
कुल मिलाकर आज का दिन मौसम की मनमानी का दिन रहा. जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिन भर लोग तमाम मौसमी परेशानियों को झेलते हुए इनसे पार पाने की कोशिशें करते दिखाई दिये. शासन प्रशासन भी इस दौरान मुस्तैद दिखाई दिया. जिसका नतीजा रहा कि जान माल का अधिक नुकसान नहीं हुआ.