मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश से लोगों का जनजीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे में बारिश के साथ निचले इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
धनौल्टी क्षेत्र के सुरकंडा देवी ,नाग टिब्बा ,परी टिब्बा सहित मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा में हल्की बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट होने से ठिठुरन बढ़ गई है. जिससे एक बार फिर ठंड से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. लगातार बारिश होने से चलते स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को लागातार बारिश होने से काफी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी के पर्यटकों से मारपीट मामले में पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार, कई के खिलाफ मामला दर्ज
मसूरी और धनौल्टी के बदले मौसम का पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों की मानें तो मार्च में हमेशा ऐसा मौसम नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि ठंड के कारण उनको परेशानी तो हो रही है परंतु वह मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.