देहरादूनः प्रदेश की राजधानी देहरादून में दोपहर बाद से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. यहां सुबह तक उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ था. लेकिन दोपहर बाद ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पिथौरागढ़, नैनीताल, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जनपद के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पढ़ेंः श्रीनगर: ऑल वेदर रोड निर्माण में लापरवाही, पहली बारिश में 50 मीटर दूर तक धंसी सड़क
दूसरी तरफ प्रदेश के मैदानी जनपदों की बात करें तो देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में सोमवार शाम से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला दिखेगा. मौसम के इस बदलते मिजाज से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलनी तय है.