देहरादूनः उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी गुजरने वाले हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर Yellow अलर्ट जारी किया है. विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटों में विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले में भारी बारिश की हो सकती है. ऐसे में भारी बारिश की वजह से पहाड़ी जिलों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. वहीं, मैदानी जिलों में जल भराव की स्थिति से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल कमिश्नर ने बढ़ती आपदा की घटनाओं पर जताई चिंता, अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश
मौसम विज्ञान की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में आगामी 19 अगस्त तक हल्की से माध्यम बारिश होने की आशंका है. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को नदी के तटीय इलाकों पर ना जाने की सख्त हिदायत दी गई है.