ETV Bharat / state

Doon Medical College में कोरोनाकाल में रखे कर्मचारियों को सता रही भविष्य की चिंता, समायोजन की मांग - dehradun latest news

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कोरोनाकाल में रखे कर्मचारियों को भविष्य की चिंता सताने लगी है. कर्मचारियों की सेवा 15 मार्च को समाप्त हो रही है. उन्होंने विभाग से सेवा विस्तार व समायोजन की मांग की है. साथ ही कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:56 AM IST

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कोरोनाकाल के दौरान रखे गए करीब 300 कर्मियों की सेवा 15 मार्च को समाप्त हो रही है. स्टेट फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 15 मार्च से हटाए जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य किया. कर्मचारियों ने वर्तमान स्थिति और कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए रिक्त पदों पर समायोजित करने की भी मांग उठाई है.

गौर हो कि कोरोनाकाल में रखे कर्मचारियों ने जान की परवाह किए बगैर घरों से निकलकर मरीजों की सेवा की. लेकिन देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद और कर्मियों का अनुबंध का समय समाप्त हो रहा है, जिससे वो अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह कोरंगा कहना है कि उनकी नौकरी बहाल नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा. संजय सिंह कोरंगा ने कहा कि अस्पताल में वैसे भी कर्मचारियों की कमी बनी हुई है. ऐसे में उन्हें यदि निकाला जाता है तो मरीजों को दिक्कत होगी.
पढ़ें-आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण बिल के प्रस्ताव को मंजूरी, विधायक निधि बढ़कर हुई 5 करोड़

कोरांग ने कहा कि आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से दून अस्पताल में विभिन्न पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति हुई थी. उस महामारी के दौरान सभी कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की संपूर्ण देखभाल की और अस्पताल प्रशासन ने भी उनके कामों को सराहा, और उनका सेवा विस्तार किया. लेकिन अब सभी कर्मचारियों का सेवाकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. उन्होंने सरकार से वर्तमान स्थिति और कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए रिक्त पदों पर समायोजित करने की भी मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कोरोनाकाल के दौरान रखे गए करीब 300 कर्मियों की सेवा 15 मार्च को समाप्त हो रही है. स्टेट फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 15 मार्च से हटाए जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य किया. कर्मचारियों ने वर्तमान स्थिति और कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए रिक्त पदों पर समायोजित करने की भी मांग उठाई है.

गौर हो कि कोरोनाकाल में रखे कर्मचारियों ने जान की परवाह किए बगैर घरों से निकलकर मरीजों की सेवा की. लेकिन देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद और कर्मियों का अनुबंध का समय समाप्त हो रहा है, जिससे वो अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान हैं. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह कोरंगा कहना है कि उनकी नौकरी बहाल नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा. संजय सिंह कोरंगा ने कहा कि अस्पताल में वैसे भी कर्मचारियों की कमी बनी हुई है. ऐसे में उन्हें यदि निकाला जाता है तो मरीजों को दिक्कत होगी.
पढ़ें-आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण बिल के प्रस्ताव को मंजूरी, विधायक निधि बढ़कर हुई 5 करोड़

कोरांग ने कहा कि आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से दून अस्पताल में विभिन्न पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति हुई थी. उस महामारी के दौरान सभी कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की संपूर्ण देखभाल की और अस्पताल प्रशासन ने भी उनके कामों को सराहा, और उनका सेवा विस्तार किया. लेकिन अब सभी कर्मचारियों का सेवाकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. उन्होंने सरकार से वर्तमान स्थिति और कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए रिक्त पदों पर समायोजित करने की भी मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.