देहरादून: स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही सचिव अमित नेगी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शनिवार सुबह से ही उन्होंने जिलों के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जोड़ा और कई आवश्यक दिशा निर्देश पूरे स्वास्थ्य महकमे को दिए. तकरीबन 3 घंटे से ज्यादा चली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद बातचीत में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि प्रदेश में चल रहे कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी जिलों के सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई है.
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि कोविड-19 के तहत एक एजेंडा पहले ही सर्कुलेट किया गया था जिस पर डिटेल डिस्कशन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुआ. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य महकमे की पूरी कोशिश है कि प्रदेश में कोविड-19 से मृत्यु दर न्यूनतम हो इसके लिए जिलों में विकसित की जाने वाली सुविधाओं को लेकर जिनमें आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन जनरेटर मशीन जैसी तमाम सुविधाओं की दक्षता और क्षमता को बढ़ाने के लिए आज गहन चर्चा की गई. इसके अलावा भी तमाम ऐसे विशेष हैं, जिन पर कई दिशा-निर्देश दिये गए हैं.
पढ़ें- 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में फूटा 'कोरोना बम', रिकॉर्ड 72 मामले, 244 पहुंचा आंकड़ा
इसके साथ ही अमित नेगी ने बताया कि अबतक स्वास्थ्य महकमे द्वारा काफी बेहतर तरीके से कोरोना से जंग लड़ी गई है लेकिन अब चुनौतियां और भी ज्यादा बड़ी हैं और इसके लिए स्वास्थ्य महकमे को तैयार रहना होगा.