ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का ऐलान, प्रदेश में हर साल होगी नर्सिंग स्टाफ की भर्ती - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में फैसला लिया गया कि उत्तराखंड में हर साल नर्सिंग स्टाफ की भर्ती होगी. प्रदेश में करीब 2,600 नर्सिग स्टाफ के पद खाली है.

Health Minister Dhan Singh Rawat
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 7:55 PM IST

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लेकर लिए गये बड़े फैसलों पर भी जानकारी दी.

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रावत ने सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमआरआई मशीनें और जिला अस्पतालों में आवश्यकतानुसार सिटी स्कैन मशीनें स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और रुद्रपुर में एमआरआई मशीन और जिला अस्पताल चंपावत, उप जिला अस्पताल रानीखेत और ऋषिकेश में सिटी स्कैन मशीनें स्थापित की जाएगी.

पढ़ें- अरविंद पांडे की हरदा को चुनौती, 'शिक्षा विभाग की नौकरी को झूठा साबित करें, ले लूंगा संन्यास'

स्वास्थ्य मंत्री रावत ने अधिकारियों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने को कहा. राज्य में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की राज्य की सीमाओं पर टेस्टिंग को अनिवार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

स्वास्थ्य मंत्री रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नर्सों के लगभग 2600 रिक्त पदों को वर्ष वार मेरिट के आधार पर भरने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही उन्होंने राज्य के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत विभिन्न श्रेणी के संविदा और आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान की कार्रवाई करने को भी कहा.

स्वास्थ्य मंत्री रावत ने बताया कि राज्य के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीनें स्थापित की जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग में रिक्त नर्सों के लगभग 2600 पदों को हर साल मेरिट के आधार पर भरा जाएगा.

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के लेकर लिए गये बड़े फैसलों पर भी जानकारी दी.

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रावत ने सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमआरआई मशीनें और जिला अस्पतालों में आवश्यकतानुसार सिटी स्कैन मशीनें स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और रुद्रपुर में एमआरआई मशीन और जिला अस्पताल चंपावत, उप जिला अस्पताल रानीखेत और ऋषिकेश में सिटी स्कैन मशीनें स्थापित की जाएगी.

पढ़ें- अरविंद पांडे की हरदा को चुनौती, 'शिक्षा विभाग की नौकरी को झूठा साबित करें, ले लूंगा संन्यास'

स्वास्थ्य मंत्री रावत ने अधिकारियों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने को कहा. राज्य में कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की राज्य की सीमाओं पर टेस्टिंग को अनिवार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

स्वास्थ्य मंत्री रावत ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नर्सों के लगभग 2600 रिक्त पदों को वर्ष वार मेरिट के आधार पर भरने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही उन्होंने राज्य के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत विभिन्न श्रेणी के संविदा और आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान की कार्रवाई करने को भी कहा.

स्वास्थ्य मंत्री रावत ने बताया कि राज्य के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीनें स्थापित की जाएंगी. स्वास्थ्य विभाग में रिक्त नर्सों के लगभग 2600 पदों को हर साल मेरिट के आधार पर भरा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.