देहरादून: प्रदेश में दिनों-दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, राजधानी देहरादून में प्राइवेट लैब को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं, ऐसे भी अब मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कार्रवाई ने भी यह बात तय कर दी है कि प्राइवेट लैब संचालक भारत सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. लिहाजा, लैब के साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी अब कोविड-19 टेस्ट की दी गई अनुमति को वापस ले लिया गया है.
पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश
अब यह प्राइवेट और निजी अस्पताल कोरोना की जांच नहीं कर पाएंगे. देहरादून के डॉक्टर सजना नौटियाल पैथोलॉजी लैब, सीकुंद डायग्नोस्टिक सेंटर, गोयल पैथोलॉजी लैब, आरना डायग्नोस्टिक सेंटर, वेलवेड हॉस्पिटल और कनिष्क डायग्नोस्टिक सेंटर पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि इस सब पर भारत सरकार के नियमों के तहत मरीजों की प्रॉपर जानकारी सरकार को नहीं देने का आरोप है और पोर्टल में एंट्री ना करने के कारण इनकी अनुमति कैंसिल की गई है.