देहरादून: डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ विभाग की टीम को वेल्हम ब्वॉयज स्कूल में दो सस्पेक्टेड छात्र मिले. जिसके बाद टीम ने स्कूल प्रबंधन से दोनों बच्चों के एलाइजा टेस्ट कराने के लिये विभाग को रक्त के सैंपल भेजने के लिए कहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ विभाग को स्कूलों में डेंगू फीवर के पेशेंट होने की सूचना मिली थी. जिसक चलते आज एसीएमओ के नेतृत्व में डिप्टी वेक्टर जनित रोग अधिकारी, स्टाफ नर्स, और लैब टेक्नीशियन ने स्कूलों का दौरा किया.
ये भी पढ़े: CPU से भिड़े पर्यटक, हाई वोल्टेज ड्रामे को रोकने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस
उन्होंने कहा कि वेल्हम गर्ल्स स्कूल में डेंगू प्रीवेंशन के लिए सभी समुचित कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही वहां इंडोर और आउटडोर फॉगिंग लगातार की जा रही है. साथ ही बताया कि वेल्हम ब्वॉयज में दो डेंगू से सस्पेक्टेड बच्चे पाए गए हैं. जिनके एलाइजा टेस्ट कराने के लिये विभाग को रक्त के सैंपल भेजने के लिए कहा है.