ETV Bharat / state

सचिवालय के सभी कर्मियों का होगा एंटीजन टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां - उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड सचिवालय में कर्मचारियों के एंटीजन टेस्ट को लेकर आदेश होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है.

सचिवालय
सचिवालय
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 4:32 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सचिवालय में भी कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सरकार की तरफ से एहतियातन सचिवालय के सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में भी इस टेस्ट को कराने के लिए अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है.

सचिवालय के सभी कर्मियों का होगा एंटीजन टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो करीब तीन से चार टीमों को सचिवालय में एंटीजन टेस्ट के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी. इसमें स्टेप बाय स्टेप कर्मचारियों का एडमिशन टेस्ट प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

पढ़ेंः सांसद अजय भट्ट ने भी माना, उत्तराखंड में हावी है अफसरशाही

सचिवालय कर्मचारियों ने जहां सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है तो वहीं, सचिवालय में लगातार फैल रहे कोरोना के चलते कर्मचारी दहशत में भी हैं. ऐसे में कर्मचारी संगठनों ने सरकार से सचिवालय को एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की है. कर्मचारियों की मानें तो सचिवालय में लगातार हो रहे संक्रमण के चलते दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ऐसे में सरकार को सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद कर देना चाहिए.

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सचिवालय में भी कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सरकार की तरफ से एहतियातन सचिवालय के सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग में भी इस टेस्ट को कराने के लिए अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है.

सचिवालय के सभी कर्मियों का होगा एंटीजन टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो करीब तीन से चार टीमों को सचिवालय में एंटीजन टेस्ट के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी. इसमें स्टेप बाय स्टेप कर्मचारियों का एडमिशन टेस्ट प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.

पढ़ेंः सांसद अजय भट्ट ने भी माना, उत्तराखंड में हावी है अफसरशाही

सचिवालय कर्मचारियों ने जहां सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है तो वहीं, सचिवालय में लगातार फैल रहे कोरोना के चलते कर्मचारी दहशत में भी हैं. ऐसे में कर्मचारी संगठनों ने सरकार से सचिवालय को एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग की है. कर्मचारियों की मानें तो सचिवालय में लगातार हो रहे संक्रमण के चलते दिक्कतें बढ़ सकती हैं. ऐसे में सरकार को सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद कर देना चाहिए.

Last Updated : Sep 3, 2020, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.