देहरादून: प्रदेश में अब तक 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 46 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज विभिन्न लैबों से 160 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेशभर में अब तक कुल 9,151 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं, वर्तमान में लगभग 245 कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश से सोमवार को करीब 154 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिन लैबों में ये सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं उनमें देहरादून, हल्द्वानी, एम्स ऋषिकेश सहित निजी पैथोलॉजी लैब शामिल हैं. आज जिन जिलों के कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, उसमें अल्मोड़ा से 4, चंपावत से 1, देहरादून से 32, हरिद्वार से 20, नैनीताल से 19, पौड़ी गढ़वाल से 2, उधम सिंह नगर के बाजपुर से 57. वहीं, उत्तरकाशी जिले से कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद वहां के सरकारी अस्पताल से 14 सैंपल जबकि निजी पैथालॉजी लैब में 5 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: बारिश और ओलावृष्टि से आम की फसल बर्बाद
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक 14,183 लोगों को होम क्वारंटाइन और 2,846 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा जा चुका है. वर्तमान में विभिन्न जिलों में कोरोना के 21 एक्टिव केस है, जिसमें देहरादून में 8, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 1, उधम सिंह नगर में 9 और उत्तरकाशी का 1 है.